फर्जी राशन कार्ड से गरीबों के नाम पर उठाया जा रहा गेहूं, रसद विभाग ने दिए जांच के आदेश - रसद विभाग
गरीब लोगों को दिए जाने वाले राशन को सरकारी कर्मचारी और राशन डीलर मिलकर लाखों फर्जी लोगों के नाम से राशन का गेहूं उठा रहे हैं. एक शिकायत के बाद रसद विभाग ने जिला रसद अधिकारियों को भी जांच के लिए पत्र लिखा है.
फर्जी राशन कार्ड से लाखों गरीबों के नाम पर उठाया जा रहा गेहूं
By
Published : May 21, 2020, 12:14 PM IST
जयपुर.रसद विभाग ने पिछले 5 वर्षों में जिन राशन कार्डों में 3 या इससे ज्यादा लोग का नाम अतिरिक्त जोड़ा हैं, उन सभी की जांच करा रहा है और इसके लिए जिला रसद अधिकारियों को भी पत्र लिखा है. प्रारंभिक तौर पर 3.87 लाख राशन कार्ड की जांच की जाएगी. जिला रसद अधिकारी जांच की रिपोर्ट रसद विभाग को दे रहे हैं. विभाग की ओर से जांच के लिए पत्र मिलने के बाद जयपुर शहर में भी ऐसे राशन कार्ड धारकों की जांच शुरू कर दी गई है.
फर्जी राशन कार्ड से लाखों गरीबों के नाम पर उठाया जा रहा गेहूं
हलांकि, अब तक हुई जांच में एक भी कार्ड संदिग्ध नहीं मिला है. पिछले दिनों झुंझुनू के पिलानी का एक मामला विभाग के सामने आया था जिस परिवार में 5 सदस्य ही थे लेकिन राशन कार्ड में अतिरिक्त नाम जोड़कर 8 व्यक्तियों के नाम से राशन का गेहूं उठाया जा रहा था. इसके बाद संबंधित ईओ के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र भी लिखा गया था. इस मामले के बाद विभाग ने इन राशन कार्डों की जांच के निर्देश दिए है.
प्रदेश में इस तरह से लाखों फर्जी नाम जोड़कर गरीबों का गेहूं उठाया जा रहा है. प्रदेश में कुल तीन लाख 87 हजार 873 राशन कार्डो की जांच की जाएगी. जयपुर शहर के जिला रसद अधिकारी कनिष्क सैनी ने बताया कि पिछले 5 सालों में 1 हजार 676 राशन कार्डों में नए नाम जुड़े थे. इनमें से 1 हजार 54 ऐसे राशन कार्ड है जिनमें 3 या 3 से ज्यादा व्यक्तियों के नाम जोड़े गए थे.
किस जिले में कितने राशनकार्डों की होगी जांच-
जिला-
राशनकार्डों की संख्या
जयपुर
19026
अजमेर
13561
बीकानेर
7300
अलवर
27557
भरतपुर
30471
भीलवाड़ा
14886
बांसवाड़ा
6411
बाड़मेर
18833
बारां
6177
हनुमानगढ़
9837
बूंदी
4783
चित्तौड़गढ़
5782
गंगानगर
9674
चूरु
17396
डूंगरपुर
7013
धौलपुर
17044
पाली
16156
नागौर
21 179
जैसलमेर
5232
जालौर
11334
कोटा
4051
झालावाड़
12817
करौली
12589
जोधपुर
14149
झुंझुनू
14902
उदयपुर
8331
टोंक
6515
सिरोही
4745
प्रतापगढ़
2937
राजसमंद
10177
सीकर
10578
सवाई माधोपुर
5640
अब तक हुई जांच में 260 राशन कार्डो की जांच कर ली गई है और इनमें से एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं मिला जिसका गलत तरीके से नाम जोड़ा गया हो. कनिष्क सैनी ने कहा कि जल्द ही शेष रहे राशन कार्डों की भी जांच कर ली जाएगी.