राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में एक बार फिर टिड्डियाें का हमला, किसान परेशान

जयपुर के रेनवाल क्षेत्र में गुरुवार को टिड्डी दलों ने हमला कर दिया है. टिड्डी दल पेड़-पौधों की पत्तियों को चट करते हुए आगे निकल गए. वहीं जिले में अब तक 30 टिड्डी के दल गुजर चुके हैं. कृषि विभाग का कहना है कि टिड्डियों से बचाव के लिए किसान आवाज करके इसे भगाने का प्रयास करें.

राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज, rajasthan news, jaipur news
जिले में एक बार फिर टिड्डियाें का हमला

By

Published : Jun 26, 2020, 12:47 AM IST

जयपुर. जिले के रेनवाल क्षेत्र में गुरुवार को एक फिर टिड्डियाें ने प्रवेश किया. टिड्डी दल पेड़-पौधों की पत्तियों को चट करते हुए आगे निकल गए. वहीं जिले में अब तक 30 टिड्डी के दल गुजर चुके हैं. बता दें कि पहला टिड्डी दल 20 मई को सीकर जिले के कुली खाचरियावास से होते हुए प्रवेश किया था. गुरुवार को एक बार फिर 4 किलोमीटर लंबा टिड्डी दल फसलों को चट करते हुए निकल गया.

जिले में एक बार फिर टिड्डियाें का हमला

इस दौरान किसान बर्तन बजाकर टिड्डियों को भगाते रहे. किसानों काे अब इस बात की चिंता सताने लगी है कि अगर जल्दी टिड्डी दल का सफाया नहीं हुआ तो खरीफ की फसल कैसे रह पाएगी.अगर टिड्डी दलों का इसी तरह हमला होता रहा तो फसलों को यह भारी नुकसान पहुंचा सकती है. वहीं इस संबंध में कृषि विभाग के उप निदेशक बीआर कड़वा का कहना है कि जिले में अब तक 30 दल पहुंच चुके हैं.

पढ़ें:जयपुर: दूदू में टिड्डी दल का हमला, किसानों के माथे पर छाई चिंता की लकीरें

WHO के अनुसार अभी दो से तीन गुना और भी टिड्डी दल आ सकते हैं. कड़वा ने जानकारी देते हुए कहा कि टिड्डी दल पर रात के समय कृषि विभाग की टीम की ओर से कीटनाशक स्प्रे कर मारा जा रहा है. उनका कहना है कि अभी जो टिड्डी स्वार्म आ रहे हैं, यह मेच्युर नहीं हैं ऐसे में उनमें प्रजनन की संभावना नहीं हैं.

वहीं, केंद्र सरकार के एलडब्लूओ और राज्य सरकार के कृषि विभाग टिड्डियों के खात्मे के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. कृषि विभाग का कहना है कि टिड्डियों से बचाव के लिए किसान आवाज करके और धुंआ करके इसे भगाने का प्रयास करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details