जयपुर. जिले के रेनवाल क्षेत्र में गुरुवार को एक फिर टिड्डियाें ने प्रवेश किया. टिड्डी दल पेड़-पौधों की पत्तियों को चट करते हुए आगे निकल गए. वहीं जिले में अब तक 30 टिड्डी के दल गुजर चुके हैं. बता दें कि पहला टिड्डी दल 20 मई को सीकर जिले के कुली खाचरियावास से होते हुए प्रवेश किया था. गुरुवार को एक बार फिर 4 किलोमीटर लंबा टिड्डी दल फसलों को चट करते हुए निकल गया.
इस दौरान किसान बर्तन बजाकर टिड्डियों को भगाते रहे. किसानों काे अब इस बात की चिंता सताने लगी है कि अगर जल्दी टिड्डी दल का सफाया नहीं हुआ तो खरीफ की फसल कैसे रह पाएगी.अगर टिड्डी दलों का इसी तरह हमला होता रहा तो फसलों को यह भारी नुकसान पहुंचा सकती है. वहीं इस संबंध में कृषि विभाग के उप निदेशक बीआर कड़वा का कहना है कि जिले में अब तक 30 दल पहुंच चुके हैं.