रेनवाल (जयपुर).क्षेत्र में शुक्रवार को टिड्डी दल ने प्रवेश किया. टिड्डी दल ने अपने रास्ते में आने वाले पेड़ पौधों की पत्तियों को साफ कर दिया. रेनवाल में दोपहर 3 बजे टिड्डी दल ने हमला किया. इस टिड्डी दल के आकार की बात करें तो 10 किलोमीटर लंबा और 3 किलोमीटर चौड़ा था. रेनवालवासी टिड्डी अटैक से सहम गए. टिड्डियों को ग्रामीणों ने डीजे बजाकर, पटाखे फोड़कर और बर्तन पीटकर भगाने का प्रयास किया.
करीब एक सप्ताह पहले भी टिड्डी दल ने रेनवाल में अटैक किया था. रेनवाल के रामपुरा, मुंडली, लुनियावास, नांदरी, लालासर, हरसोली, मुण्डीयागढ़, बाघावास आदि पंचायतों के किसान प्रभावित हुए है. राजस्थान में टिड्डी दल का अटैक लगातार जारी है. सरकारी स्तर पर भी इससे निपटने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन किसानों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है.
पढ़ें:अजमेर के भिनाय में टिड्डी अटैक, फसल चौपट होने से बढ़ी किसानों की मुश्किलें