जयपुर.टिड्डियों का एक बड़ा समूह राजधानी जयपुर के आवासीय क्षेत्र से प्रवेश करता हुआ वीआईपी इलाकों में भी पहुंच गया. आसमान में अनोखा नजारा देखकर लोग अपनी-अपनी छतों में पहुंचे और घर से बाहर निकले. टिड्डियों का यह समूह पॉश इलाका सिविल लाइंस और सी-स्कीम इलाके में भी पहुंच गया.
यह वो इलाका है जहां पर मुख्यमंत्री आवास और कार्यालय के साथ-साथ यहां मंत्री भी रहते हैं. ऐसे में अब तक पाकिस्तान से आई ये आफत जो केवल ग्रामीण इलाकों के किसानों को नुकसान पहुंचा रही थी अब शहरों की तरफ भी अपना रुख कर लिया है.
लंबे समय से सरकार इन डिट्टियों पर काबू पाने के प्रयास कर रही है लेकिन सरे प्रयास नाकाफी नजर आ रहे हैं. ऐसे में जब डिड्डियों के दल ने राजधानी की तरफ भी मुंह मोड़ना शुरु कर दिया है ऐसे में सरकार क्या करती है, क्या कदम उठाती, इसे गंभीरत से लेती हैं या नहीं बड़ा सवाल बन गया है. इसका डर गांव में आलावा वीआईपी इलाकों में रहने वाले लोगों के बीच भी देखा गया.