राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: दूदू में टिड्डी दल का हमला, किसानों के माथे पर छाई चिंता की लकीरें

जयपुर के दूदू क्षेत्र में गुरुवार को टिड्डी दलों ने हमला कर दिया, जिससे क्षेत्रीय किसानों की चिंता बढ़ गई है. इस दौरान कई किसान खेतों में पहुंचकर तालियां और थालियां बजाकर टिड्डियों को भगाने का प्रयास करते नजर आए.

जयपुर समाचार, jaipur news
दूदू में टिड्डी दल का हमला

By

Published : Jun 25, 2020, 10:00 PM IST

दूदू (जयपुर).जिले के दूदू उपखण्ड क्षेत्र में गुरुवार को टिड्डी दलों ने हमला बोल दिया, जिससे किसानों एवं ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है. इस दौरान किसानों ने खेतों में पहुंचकर तालियां और थालियां बजाकर टिड्डियों को भगाने का प्रयास किया. वहीं, लाखों की संख्या में पहुंची टिड्डी दल क्षेत्र के पेड़ों की पत्तियों को चट कर गई. गनीमत यह रही कि फसल नहीं होने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.

दूदू में टिड्डी दल का हमला

सहायक कृषि अधिकारी सुरेंद्र उज्जैनिया ने बताया कि टिड्डी दल हरसोली, दातरी, पातूड़ी, हरसौली, छप्या, छापरवाड़ा, सुनाडिया होते हुए टोंक की तरफ आगे बढ़ गया. जबकि दूसरा टिड्डी दल दूदू से होते हुए मौजमाबाद से प्रवेश करते हुए मिरापुरा, झाग, किशनपुरा सहित अन्य गांवों में उड़ता रहा. इस दौरान हवाओं के साथ टिड्डी दल एक से दूसरे गांव की ओर बढ़ता रहा.

पढ़ें-'कोरोनिल' इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत करती है तो एतराज नहीं, लेकिन दवा के रूप में गैरकानूनी: रघु शर्मा

उधर, टिड्डियों के अचानक आए दलों को लेकर प्रशासन भी सकते में आ गया. इसके बाद दूदू एसडीएम राजेन्द्र सिंह शेखावत, बीडीओ नारायण सिंह, तहसीलदार दूदू सत्यवीर सिंह यादव, मौजमाबाद तहसीलदार रमेश माहेश्वरी सहित राजस्व विभाग एवं पंचायती राज के अधिकारियों व कर्मचारियों ने गांवों में दौरा किया.

जानकारी के अनुसार टिड्डी दल का झुंड लगभग 15 किलोमीटर लंबा और 4 किमी चौड़ा था. वहीं, महलां सहित श्रीनिवासपुरा, कांसेल, मंडोर, रोटवाड़ा, गिरधारीपुरा, कल्याणसर आदि गांवों के किसान टिड्डी हमले की सूचना से भयभीत नजर आए. वहीं, सोशल मीडिया के माध्यम से टिड्डी दल के दांतरी एवं पड़ासोली में आने की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय किसान सतर्क हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details