जयपुर.किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के बाद अब हवामहल विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 12 में भी 'हिंदुओं के पलायन' वाले पोस्टर सामने आए हैं. इस बार जिम्मेदार वार्ड 12 की निर्दलीय पार्षद मौजम बानो, उनके पति अख्तर हुसैन सहित नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों को ठहराया गया है. हवामहल विधानसभा क्षेत्र के रामगढ़ मोड़ स्थित कृष्णा कॉलोनी के 50 से ज्यादा मकानों के बाहर ये पोस्टर चस्पा मिले हैं. इसके बाद स्थानीय लोग धरने पर बैठ गए हैं.
इस बार पार्षद और उनका पति जिम्मेदार : राजधानी की किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 69 में हिंदुओं के पलायन वाले पोस्टर का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि हेरिटेज नगर निगम के ही वार्ड 12 के कृष्णा कॉलोनी में करीब 50 घरों के बाहर हिंदुओं का पलायन जारी पोस्टर चस्पा मिले हैं. विकास समिति अध्यक्ष आलोक पारीक ने बताया कि पोस्टर पर लिखा है कि 'कृष्णा कॉलोनी निवासी - पलायन को मजबूर हवामहल के रामगढ़ मोड़ क्षेत्र से 'हिंदुओं का पलायन जारी जिम्मेदार : पार्षद और पार्षद पति अख्तर हुसैन और नगर निगम कर्मचारी और अधिकारी वार्ड नंबर 12'. इन पोस्टर के चस्पा होने के बाद स्थानीय लोग धरने पर बैठ गए हैं. ब्रह्मपुरी थाना पुलिस उनसे समझाइश में जुटी है.