जयपुर.राजधानी के शिवदासपुरा थाना इलाके में एक एलएलबी स्टूडेंट ने बुधवार को सुसाइड कर (LLB student committed suicide in Jaipur) लिया. मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस अब उसकी गर्लफ्रेंड सहित दो अन्य लोगों की भूमिका को लेकर जांच में जुट गई है. पुलिस ने शुक्रवार दोपहर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया और साथ ही देर रात 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.
एडिशनल डीसीपी साउथ भरत लाल ने बताया कि 20 वर्षीय कार्तिकेय कुमावत एलएलबी प्रथम वर्ष का छात्र था. वह बुधवार दोपहर अपनी बाइक से सीतापुरा स्थित एक कॉलेज के पास गया था. यहां उसने अपने एक दोस्त को फोन कर अपने साथ बुलाया था. इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. शुक्रवार दोपहर पोस्टमार्टम करने से पहले जब मृतक के कपड़ों को टटोला गया, तो उसकी पेंट की जेब में एक सुसाइड नोट पुलिस को बरामद हुआ. मृतक ने सुसाइड नोट में अपनी गर्लफ्रेंड सुरेखा सिंह सहित तीन लोगों पर ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए हैं.