जयपुर.प्रदेश में लिथियम के महा भंडार की खोज के बाद उद्योग जगत में खुशी की लहर है. उद्योगपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के सीईओ आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए नागौर जिले के डेगाना में मिले लिथियम भंडार पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने अम्मीद जताई कि भारत का भविष्य ऊर्जा से परिपूर्ण होगा, लिथियम का ये भंडार मिलना इसी का संकेत है.
आनंद महिंद्रा ने किया ट्वीट :मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर लिखा कि आखिरकार हमारे पास 21वीं सदी में विकास के लिए महत्वपूर्ण प्राकृतिक संसाधन का बड़ा भंडार मिला है. यह एक संकेत है कि भारत का भविष्य ऊर्जा से परिपूर्ण होगा. आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में चीन से भी तुलना की. उन्होंने लिखा कि कैसे लिथियम से बनी बैटरियों के निर्यात में पड़ोसी देश अव्वल हैं. उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि भारत को भी इस दिशा में तेजी से कदम बढ़ा कर अपनी क्षमता को जाहिर करना होगा.