जयपुर.साल 2022 की विदाई के साथ ही 2023 का आगाज हो (Record liquor sales in Rajasthan on new year) गया. देशभर में नए साल का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया गया तो वहीं, राजस्थान में नए साल के जश्न में खूब जाम छलके. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश भर के सभी होटल, रेस्टोरेंट, रिसोर्ट और फार्म हाउसों पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पार्टियां हुई. लेकिन इस बीच 30 और 31 दिसंबर को शराब बिक्री ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. राजस्थान में महज दो दिनों में 111 करोड़ रुपए की शराब बिक गई.
प्रदेश में रेस्टोरेंट्स, बार, क्लब, फार्म हाउस और अन्य जगहों पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन पार्टियों में 111 करोड़ रुपए की शराब और वो भी केवल दो दिनों में बिकी है. जिसमें 19.95 करोड़ की बीयर, 87.82 करोड़ की अंग्रेजी शराब, 35.26 करोड़ रुपए की इंपॉर्टेंट विदेशी शराब की बिक्री हुई है. पिछले साल 77.82 करोड़ रुपए (New Year celebration in Jaipur) की शराब की थी. दो साल कोरोना की पाबंदियों के चलते नए साल का जश्न फीका ही रहा था, लेकिन इस बार लोगों ने नए साल का जश्न काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया.