जयपुर.राजधानी के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के शेर त्रिपुर की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. शेर त्रिपुर बीते दिनों कोरोना संक्रमित पाया गया था जिसकी कोरोना रिपो्ट अब नेगेटिव आई है. आईवीआरआई बरेली की ओर से इसकी पुष्टि कर दी गई है. वहीं 28 दिन से शेर को क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. हालांकि शेर बिल्कुल स्वस्थ बताया जा रहा था. सामान्य व्यवहार किया जा रहा था और अपनी पूरी डाइट भी ले रहा था. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे वापस सफारी के कराल में छोड़ दिया जाएगा.
सबसे पहले हैदराबाद के जैविक उद्यान में 8 शेर कोरोना पॉजिटिव पाया गए थे. इसके बाद केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने वन्यजीव को लेकर अलर्ट जारी किया था. इसके बाद जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में रहवास कर रहे बिग कैट्स के सेम्पल कोरोना जांच के लिए आईवीआरआई बरेली भेजे गए. कुछ दिन बाद मिली जांच रिपोर्ट में शेर त्रिपुर कोरोना संक्रमित पाया गया था. इसके साथ ही शेरनी तारा, सफेद बाघ चीनू, पैंथर कृष्णा के सैंपल फिर से मांगे गए क्योंकि इनको भी संदिग्ध माना गया था. इसके बाद सभी वन्यजीवों को अलग-अलग क्वारंटाइन कर दिया गया हालांकि त्रिपुर को छोड़कर अन्य वन्यजीवों की जांच रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आ चुकी है.