राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

JIFF 2023 का आगाज: अपर्णा सेन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, 80 फिल्मों को दिए गए 122 अवॉर्ड - जिफ 2023 का आगाज

पांच दिवसीय जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का शुक्रवार को आगाज हो गया. शुक्रवार को फेस्टिवल के पहले दिन अपर्णा सेन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया. साथ ही 80 फिल्मों को 122 अवॉर्ड दिए गए.

Jaipur International Film Festival 2023
Jaipur International Film Festival 2023

By

Published : Jan 7, 2023, 7:31 AM IST

जयपुर.JIFF (जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल) शुक्रवार को जयपुर में 'रेड कारपेट' पर आयोजित भव्य समारोह में शुरू हुआ. महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री अपर्णा सेन, स्क्रीनप्ले राइटर कमलेश पांडे, फिल्म डायरेक्टर पंकज पाराशर, दो बार के ग्रेमी विनर रिकी केज, हॉलीवुड स्टार पामेला जय स्मिथ और सुमति राम की मौजूदगी में जिफ (Jaipur International Film Festival 2023) का आगाज हुआ. कोरोना की लंबी वीरानी के बाद पहली बार संपूर्ण रूप से भयमुक्त परिवेश में फिल्म फेस्टिवल के आयोजन का उत्साह सिने प्रेमियों में भी नजर आया.

जिफ (Jaipur International Film Festival) के आगाज पर रिकी केज, हॉलीवुड स्टार पामेला जय स्मिथ, हैदर हाले और सुमति राम के निर्देशन में जिया नाथ और सनातन चक्रवर्ती ने अमीर खुसरो को समर्पित नृत्य रचना प्रस्तुत की. इसके बाद आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी में मलयाली फिल्म 'एवेनोविलोना' को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म इंडियन पैनोरमा का गोल्डन कैमल अवॉर्ड, राजस्थानी फिल्म 'नानेरा' को बेस्ट फीचर फिल्म फ्राॅम राजस्थान का अवॉर्ड और फिल्म 'मां का दूध' को सर्वश्रेष्ठ डाक्यूमेंट्री फीचर फिल्म अवॉर्ड प्रदान किया गया. उद्घाटन समारोह में फिल्मों के अलावा कला, साहित्य, संस्कृति, सिनेमा और समाज सेवा से जुड़ी अनेक हस्तियों को 13 कैटेगिरी में कुल 80 फिल्मों के लिए 122 अवॉर्ड दिए गए.

JIFF 2023 का आगाज

पढ़ें-JIFF में 63 देशों की 282 फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग, दो बार के ग्रेमी विनर रिकी केज रहेंगे आकर्षण

अपर्णा सेन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड- भारत की जानी-मानी अभिनेत्री और फिल्म निर्देशक अपर्णा सेन को इस बार जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया. अपर्णा सेन फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और अभिनेत्री हैं. बंगाली सिनेमा में उनके काम की शौहरत से सभी वाकिफ हैं. उन्हें एक अभिनेत्री और फिल्म निर्माता के रूप में कई पुरस्कार मिल चुके हैं, जिनमें 9 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, 5 फिल्मफेयर पुरस्कार और 13 बंगाल फिल्म पत्रकार संघ पुरस्कार शामिल हैं. कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए भारत सरकार ने उन्हें देश के चौथे सर्वाेच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से भी सम्मानित किया है.

सम्मान लेने के बाद अपर्णा ने कहा कि मैं यहां आकर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं. मैनें कभी कल्पना नहीं की थी कि इतने खूबसूरत समारोह में मुझे 'लाइफ टाइम अचीवमेंट' पुरस्कार मिलेगा. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि इस लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड को मेरी रचनात्मकता का अंत नहीं समझें. इस मौके पर ज्वाला और चालबाज जैसी फिल्मों के निर्देशक पंकज पाराशर समेत देश-विदेश के 200 से भी अधिक निर्माता, निर्देशक और स्क्रिप्ट राइटर मौजूद रहे.

80 फिल्मों को दिए गए 122 अवॉर्ड

282 फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग- जिफ के फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि जिफ ने पिछले साल फिल्म फेस्टिवल्स के इतिहास में यह पहली बार स्क्रीनिंग से पहले ही अवॉर्डस की घोषणा करने की परंपरा शुरू की थी. जिसे इस साल भी बरकरार रखा गया है. इसके तहत उद्घाटन के दिन ही सभी पुरस्कृत फिल्मों को अवॉर्ड वितरित किए गए. समारोह के तहत अब 7 से 10 जनवरी तक चयनित और पुरस्कृत फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी. इस दौरान कुल 63 देशों की 282 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी.

इनमें इंडियन पैनोरमा की 12 फुल लेंथ फिल्मों सहित 61 फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी. ये वो फिल्में हैं, जिनका जिफ (Jaipur International Film Festival) की ओर से देश के चार शहरों में पहली बार आयोजित किए गए 'टॉर्च कैम्पेन' के तहत प्रचार प्रसार किया गया था. इसके अलावा 28 डॉक्यूमेंट्री और शॉर्ट फिक्शन, वेब सीरीज़, शॉर्ट एनीमेशन फिल्में भी दिखाई जाएंगी. फिल्मों की स्क्रीनिंग का समय सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक रहेगा. फिल्मों की स्क्रीनिंग आयनॉक्स जी.टी. सैन्ट्रल की पांच स्क्रीन पर दिखाई जाएगी. फिल्मों की स्क्रीनिंग का टाइम टेबल जिफ की वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल

पढ़ें-JIFF 2023 में आकर्षण होंगे बॉलीवुड के सितारे, सोनाली बेंद्रे और प्रियदर्शन के साथ कमलेश पांडे करेंगे शिरकत

राजस्थान की 16 फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग- जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के पन्द्रहवें संस्करण के दौरान राजस्थान के सक्रिय और चर्चित 13 फिल्मकारों की फिल्मों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी. इनमें 3 राजस्थानी भाषा की फुल लेंथ फिल्मों में नीरज खंडेलवाल की मिंजर, दीपांकर प्रकाश की नानेरा, अनिल भूप की सुभागी और हेमंत सिरवी की हिंदी फिल्म गोडलिया समेत 12 शाॅर्ट कैटेगिरी की फिल्में शामिल हैं.

मानसिक योग थीम पर कई फिल्मों की स्क्रीनिंग- जिफ सिने प्रेमियों के लिए एक अनूठी थीम लाया है, जिसका नाम है 'फिल्मों से मानिसक योग'. इस दौरान ऐसी फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी, जिन्हें देखकर व्यक्ति के मन मस्तिष्क को सुकून की अनुभूति होगी. जिफ के फाउंडर हनु रोज ने कहा कि समाज और दुनिया में इस समय विभाजन और मानसिक तनाव की स्थिति बढ़ती जा रही है, ऐसे में हम फिल्मों की माध्यम से लोगों को मानसिक योग और सुकून की अनुभूति देने का प्रयास करेंगे. फिल्म फैस्टिवल के बाद जिफ पूरी दुनिया में ऐसी फिल्मों को प्रोत्साहित करने का अभियान भी चलाएगा.

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल

7 से 9 जनवरी को जयपुर फिल्म मार्केट भी खास- जिफ में 7 से 9 जनवरी को सुबह 11 से शाम 5.00 बजे तक जयपुर फिल्म मार्केट की गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी. पहले दिन सुबह 11 बजे भारतीय सिनेमा कल, आज और कल पर चर्चा होगी. दोपहर 2.00 बजे से 'चलेंजिज़ ऑफ फिल्म मेकिंग फ्रॉम वूमैन्स एंड मैन्स पर्सपैक्टिव्स', फिल्म फाइनेंस, प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन, दोपहर 3 बजे से ऑफ्टर थिएटर एंड ओटीटी, फ्यूचर टैक्नोलॉजी फॉर वाचिंग फिल्म्स और शाम 4 बजे से 'वेब सीरीज़ वाला आया है' विषय पर चर्चाएं होंगी.

इसमें फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, फिल्म निर्माता रिंकी भुयान सरमा, रंग दे बसंती के लेखक कमलेश पांडे और जलवा, चालबाज फिल्मों के निर्देशक पंकज पाराशर, गजनी और दंगल के सहायक विनय वैकुल, फिल्म्स डिवीजन के डायरेक्टर के एस श्रीधर, बांग्ला देशी फिल्म मेकर प्रसून रेहमान, यु के की फिल्म मेकर फिलिप्पा फ्रेसबी और OTT Zee5 की चीफ कंटेंट ऑफिसर निमिशा पण्डे आकर्षण का केन्द्र होंगे.

8 जनवरी को दोपहर 12 बजे हंग्री ऑडियन्स: न्यू जैनर्स इन ओटीटी बाय BBC स्टूडियोज विषय पर चर्चा BBC स्टूडियोज के जनरल मैनेजर समीर गोगटे, दोपहर 2 बजे मास्टर क्लास बाय पंकज पाराशर और हॉलीवुड फिल्म लेखक पामेला जय स्मिथ का आयोजन, 3 बजे ए चैट विद डायरेक्टर्स, राइटर्स एंड स्टार्स का आयोजन और शाम 4 बजे रीजनल सिनेमा ऑफ इंडिया विद स्पेशल रफ्रैन्स टू राजस्थानी सिनेमा विशय पर चर्चा आयोजित की जाएगी. शाम 7 बजे जिफ (Jaipur International Film Festival) की विश्व प्रसिद्ध इंटरनेशनल को प्रोडक्शन मीट का आयोजन होगा. इसमें 18 देशों के फिल्मकार भाग लेने जयपुर पहुंच रहे हैं.

9 जनवरी को दोपहर 12 बजे से अजय ब्रह्मात्ज की पुस्तक 'और कुछ पन्ने कोरे रह गए-इरफान' पर अजय ब्रह्मात्ज से स्क्रीन प्ले राइटर रामकुमार सिंह चर्चा करेंगे. इसी दिन दोपहर 12.30 बजे 'बर्थ सैटेंनरी सैलीब्रेशन ऑफ लेजेंड्री फिल्म मेकर सत्यजीत रे' पर चर्चा, दोपहर 2 बजे से 'ग्लोबल फिल्म टूरिज़्म समिट' और इंडियन स्टेटस की फिल्म ट्यूरिज्म पॉलिसीज पर चर्चा का आयोजन, दोपहर 3 बजे 'डू वी नीड फिल्म सिटी इन दी करेंट सीनेरियो', 3.35 बजे सपोर्टिंग द वॉइस ऑफ इरान थ्रू इरानियन म्यज़िक प्ले किया जाएगा, इसका मकसद ईरान की महिला आवाज को सपोर्ट करना है तथा शाम 4 बजे बॉलीवुड सिंगर रवीन्द्र उपाध्याय की लाइव परफॉर्मेंस होगी. फिल्मों की स्क्रीनिंग 7 से 10 जनवरी तक जीटी सैंट्रल के आयनॉक्स की पांच अलग अलग स्क्रीन्स पर की जाएगी. फिल्मों की स्क्रीनिंग का समय सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details