राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सप्त शक्ति कमान के कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मैथसन सेवानिवृत्त - General Cherish Matheson retired

लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ जयपुर स्थित सप्त शक्ति कमान से सेवानिवृत्त हो गए. इसके साथ ही उन्होंने जयपुर में आयोजित एक सैन्य समारोह में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

जयपुर न्यूज, jaipur news

By

Published : Sep 1, 2019, 10:19 PM IST

जयपुर.सेना की जयपुर स्थित सप्त शक्ति कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए. मैथसन ने यहां एक सैन्य समारोह में "प्रेरणा स्थल" पर शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की.

जनरल मैथसन सप्त शक्ति कमान से सेवानिवृत्त

पिछले 25 महीनों में अपनी कमान के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल ने सप्त शक्ति कमान और भारतीय सेना के अंदर प्रत्येक गतिविधि पर एक अमिट छाप छोड़ी है. परिचालन के मोर्चे पर उन्हें भारत- ब्रिटेन के संयुक्त युद्धाभ्यास 'अजय वारियर', एक्सरसाइज 'विजय प्रहार', एक्सरसाइज 'गांडीव विजय', भारत-अमेरिका के स्पेशल फोर्सेस के संयुक्त युद्धाभ्यास 'वज्र प्रहार', मानवीय सहायता आपदा राहत अभ्यास एक्सरसाइज 'राहत' और 'ऑपरेशन जफरान' के संचालन का श्रेय दिया जाता है.

यह भी पढ़े: सांसद किरोड़ी लाल मीणा का धरना समाप्त, सरकार व प्रशासन ने मानी सभी मांगे

लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन को उनकी प्रशासनिक दक्षता के लिए भी जाना जाता है. जिसमें सभी रैंकों के रहने की जगह में सुधार करने के अलावा, उन्होंने स्टेशन में बहुत सारे संस्थानों जैसे मुख्यालय दक्षिण पश्चिम कमान मुख्य कार्यालय परिसर, सुविधा केंद्र का विस्तार और सौंदर्यकरण, प्रेरणा स्थल का सुधार, सड़कों की मरम्मत और सब सप्त शक्ति नेचर पार्क का निर्माण करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details