जयपुर.सेना की जयपुर स्थित सप्त शक्ति कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए. मैथसन ने यहां एक सैन्य समारोह में "प्रेरणा स्थल" पर शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की.
पिछले 25 महीनों में अपनी कमान के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल ने सप्त शक्ति कमान और भारतीय सेना के अंदर प्रत्येक गतिविधि पर एक अमिट छाप छोड़ी है. परिचालन के मोर्चे पर उन्हें भारत- ब्रिटेन के संयुक्त युद्धाभ्यास 'अजय वारियर', एक्सरसाइज 'विजय प्रहार', एक्सरसाइज 'गांडीव विजय', भारत-अमेरिका के स्पेशल फोर्सेस के संयुक्त युद्धाभ्यास 'वज्र प्रहार', मानवीय सहायता आपदा राहत अभ्यास एक्सरसाइज 'राहत' और 'ऑपरेशन जफरान' के संचालन का श्रेय दिया जाता है.