राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Librarian भर्ती परीक्षा नहीं हुई निरस्त, बैठक के बाद लिया जाएगा फैसला

लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा अगर निरस्त होती है तो 30 हजार 907 अभ्यार्थियों के अरमानों पर पानी फिर सकता है. दोबारा परीक्षा के लिए इंतजार करना पड़ सकता है. लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा में 49 हजार 995 पंजीकृत अभ्यार्थियों में से 30 हजार 907 अभ्यार्थियों ने ही परीक्षा दी थी और 19 हजार 088 अभ्यार्थियों ने परीक्षा नहीं दी. जयपुर, कोटा, अजमेर के 124 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी परीक्षा.

लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा नहीं हुई निरस्त,exam-not-canceled,librarian-recruitment
लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा नहीं हुई निरस्त

By

Published : Dec 31, 2019, 12:03 PM IST

जयपुर.रविवार को हुई लाइब्रेरियन सीधी भर्ती परीक्षा 2018 में पेपर लीक प्रकरण मामले में पुलिस प्रशासन ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष बीएल जाटावत को जांच रिपोर्ट सौप दी है. इस मामले पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष बीएल जाटावत ने कहा कि पेपर लीक मामले में पुलिस की विस्तृत जांच रिपोर्ट मिली है. अब परीक्षा को लेकर बोर्ड एक मीटिंग आयोजित करेगा और उसके बाद ही परीक्षा पर फैसला लिया जाएगा.

लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा नहीं हुई निरस्त

आपको बता दें कि रविवार को 700 पदों पर लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा का आयोजन हुआ था. लेकिन राजधानी जयपुर में कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने विद्याधर नगर स्थित पीजी हॉस्टल में दबिश देकर दो महिला परीक्षार्थियों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया.

पढ़ें:गहलोत सरकार में फिर हुआ प्रशासनिक फेरबदल, 8 RAS अफसरों के हुए तबादले

गिरोह का सरगना कोचिंग संचालक संदीप और बिचौलिया शिव भगवान और विक्रम फरार है. पुलिस ने हॉस्टल से लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल और 30 हजार रुपए बरामद किए हैं. इस आधार पर पुलिस प्रशासन ने चयन बोर्ड को जांच पत्र भेजा है, जिसके आधार पर बोर्ड परीक्षा को लेकर निर्णय लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details