जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए बाड़मेर-यशवंतपुर बाड़मेर एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगवाए जा रहे हैं. बता दे कि एलएचबी कोच सामान्य कोच की तुलना में काफी बेहतर होते है जिससे यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी.
बाड़मेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस में लगेंगे एलएचबी कोच, यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं - LHB coaches will be installed in Barmer Express
जयपुर रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए बाड़मेर-यशवंतपुर बाड़मेर एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगवाए जा रहे हैं. बता दे कि एलएचबी कोच सामान्य कोच की तुलना में काफी बेहतर होते है जिससे यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी. यह कोच दुर्घटना होने की स्थिति में एक दूसरे पर चढ़ने के बजाय इधर उधर चले जाते हैं.
![बाड़मेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस में लगेंगे एलएचबी कोच, यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4074530-thumbnail-3x2-jpr.jpg)
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 14806/ 14805 बाड़मेर- यशवंतपुर- बाड़मेर एक्सप्रेस में बाड़मेर से 9 अगस्त और यशवंतपुर में 12 अगस्त से एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं. इसमें 1 फर्स्ट एसी, 3 सेकंड एसी, 9 थर्ड एसी, 2 पावरकार और 1 पैंट्रीकार सहित कुल 16 डिब्बे होंगे. उन्होंने बताया कि एलएचबी कोच लगने से यात्रियों की यात्रा और भी सुरक्षित और आरामदायक होगी.
इस कोच की खास बाते :
⦁ यह कोच दुर्घटना होने की स्थिति में एक दूसरे पर चढ़ने के बजाय इधर उधर चले जाते हैं.
⦁ यह कोच भार में हल्के होने के कारण चलने और रुकने में कम समय लेते हैं. साथ ही एलएचबी कोच का ब्रेकिंग सिस्टम काफी उत्कृष्ट होता है.
⦁ हर कोच में सीटों की संख्या परंपरागत कोच की तुलना में अधिक होती है.
⦁ थर्ड एसी में प्रत्येक एलएचबी कोच में 72 बर्थ होगी. द्वितीय शयनयान श्रेणी के प्रत्येक एलएचबी कोच में 80 बर्थ होगी. जिससे यात्रियों को अधिक बर्थ की सुविधा उपलब्ध होगी.