जयपुर.वामपंथी दलों के मुताबिक केंद्र सरकार की जनविरोधी आर्थिक नीतियों के कारण उन्नत कृषि औद्योगिक संकट बेतहाशा बढ़ रही है. बेरोजगार रोजगार के लिए दर दर भटक रहे हैं. महंगाई आसमान छू रही है, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नही है. सरकार का ध्यान इस तरफ आकर्षित करने के लिए वामपंथी दल 10 से 16 अक्टूबर तक राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे. जयपुर में वामपंथी दलों का विरोध प्रदर्शन 10 अक्टूबर से शुरू होगा जिसमें शहर में अलग-अलग जगह पर केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के पर्चे बांटे जाएंगे. इसके साथ ही नुक्कड़ नाटकों और सभाओं के जरिए लोगों को केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी की जा रही है.
10 अक्टूबर को चांदपोल मेट्रो स्टेशन पर पर्चे बांटे जाएंगे. 12 अक्टूबर को चांदपोल मेट्रो स्टेशन पर एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ पर्चे बांटकर नुक्कड़ नाटक करने की तैयारी है. 13 अक्टूबर को भी रामगंज बाजार और अल्पसंख्यक इलाखों में पर्चे वितरित करके नुक्कड़ नाटक होंगे. 14 अक्टूबर को सांगानेर में कोहिनूर सिनेमा के आसपास के इलाकों में भी पर्चे और नुक्कड़ के जरिए विरोध प्रदर्शन करेंगे. 16 अक्टूबर को गवर्नमेंट हॉस्टल शहीद स्मारक पर सभी वाम दलों और संगठनों से जुड़े साथी और आमजन एकत्रित होकर सरकार की जनविरोधी नीतियों का पुतला जलाया जाएगा.