राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीसलपुर-जयपुर लाइन में मरम्मत के लिए 13 घंटे का शटडाउन, कल शाम नहीं होगी पेयजल सप्लाई - जयपुर शहर में पेयजल सप्लाई नहीं

मरम्मत कार्य के चलते बीसलपुर-जयपुर पेयजल सप्लाई शहर में मंगलवार शाम को बंद रहेगी.

no water supply on the evening of June 6
बीसलपुर-जयपुर लाइन में मरम्मत के लिए 13 घंटे का शटडाउन, कल शाम नहीं होगी पेयजल सप्लाई

By

Published : Jun 5, 2023, 11:04 PM IST

जयपुर.बीसलपुर-जयपुर पेयजल योजना के तहत पाइपलाइन के लीकेज की मरम्मत के लिए जलदाय विभाग एक बार फिर लंबा शटडाउन लेने जा रहा है. 13 घंटे के इस शटडाउन के कारण मंगलवार को शाम को जयपुर शहर में पेयजल सप्लाई नहीं हो पाएगी. यह जानकारी सोमवार को जयपुर शहर के अतिरिक्त मुख्य अभियंता आरसी मीणा ने दी.

मीणा ने प्रभावित क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वे पहले ही पानी की व्यवस्था कर लें ताकि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े. अतिरिक्त मुख्य अभियंता आरसी मीणा ने बताया कि बीसलपुर-जयपुर पेयजल परियोजना के अन्तर्गत 2300 एम.एम व्यास की एम. एस. ट्रांसमिशन लाइन में चैनेज 26 कि.मी. पर 400 एम. एम व्यास के स्कॉर वाल्व में लीकेज है. इसलिए पाइपलाइन के लीकेज की मरम्मत के लिए 13 घंटे का शटडाउन लिया जाएगा. जलदाय विभाग मंगलवार को सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक मरम्मत का कार्य करेगा. शटडाउन के दौरान बीसलपुर जयपुर पेयजल परियोजना के सूरजपुरा पंपिंग स्टेशन से पंपिंग बंद रहेगी.

पढ़ेंःबीसलपुर-जयपुर पेयजल लाइन की लीकेज मरम्मत के चलते इन इलाकों में नहीं होगी पानी सप्लाई

मीणा ने बताया कि जयपुर शहर में मुख्य रूप से प्रताप नगर क्षेत्र, सांगानेर क्षेत्र, दुर्गापुरा, मालवीय नगर, बापू नगर, महेश नगर, बरकत नगर, सिविल लाइन्स, ज्योति नगर, शान्ति नगर, सिन्धी कॉलोनी, आदर्श नगर, जवाहर नगर, ट्रक स्टेण्ड, मानसरोवर, श्याम नगर, विद्युत नगर संजय नगर, ऑफिसर कैम्पस, झोटवाडा, वी.के.आई. विद्याधर नगर, मुरलीपुरा, शास्त्री नगर, गोपालबाड़ी, बनीपार्क, अम्बाबाड़ी, जगतपुरा, खोनागोरियान, इन्दिरा गाँधी नगर, मुहाना मोड़, जामडोली, सुभाष नगर, चारदीवारी क्षेत्र के मोदी खाना, घाट गेट, ब्रह्मपुरी, बास बदनपुरा, हीदा की मोरी, रामचंद्र चौकड़ी और गोविंद नगर क्षेत्र में शाम की पेयजल सप्लाई पूर्ण रूप से बंद रहेगी.

पढ़ेंःजयपुर शहर में 24 अगस्त को नहीं होगा पानी सप्लाई, 6 घंटे का शटडाउन

मीणा ने बताया कि 7 जून बुधवार को सुबह की सप्लाई आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी. मीणा ने बताया कि ट्रांसमिशन लाइन के लीकेज की मरम्मत के लिए शटडाउन लिया जाना आवश्यक है. मीणा ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र के लोगों तक पानी पहुंचाने के लिए टैंकरों की व्यवस्था की जाएगी. आपको बता दें कि इससे पहले भी विभाग ने 18 मई को मरम्मत कार्य के लिए 6 घंटे का शटडाउन लिया था. उस दिन भी जयपुर शहर के इलाकों में शाम की पेयजल सप्लाई नहीं हो पाई थी. समय पर लीकेज ठीक नहीं होने के कारण 19 मई को सुबह की सप्लाई भी बाधित रही और जयपुर शहर की जनता को पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details