राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में NDA की बंपर जीत के बाद नेताओं ने हार-जीत के बताए ये कारण - चुनाव 2019

देशभर में लोकसभा चुनाव में इस बार भाजपा और एनडीए को मिले प्रचंड बहुमत के बाद अब सियासी पंडित इसे लेकर अपने-अपने दावे कर रहे हैं. वहीं राजनैतिक दलों की ओर से भी सीटों की गणित और हार-जीत को लेकर अपने-अपने समीकरण और कारण गिनाए जा रहे हैं.

ईटीवी भारत के राजस्थान ब्यूरो चीफ अश्विनी पारीक ने भाजपा नेता मनीष पारीक और कांग्रेस नेता सुनील शर्मा से की चुनाव परिणाम पर बातचीत

By

Published : May 24, 2019, 9:06 PM IST

जयपुर. देशभर में भाजपा को लोकसभा चुनावों में मिली बढ़त के बीच प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर भी पार्टी को मिली जीत के बाद भाजपा खेमें में खुशी है. भाजपा नेताओं ने इसे पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों के विश्वास की बात कही तो वहीं जनता का आभार भी जताया. जबकि करीब 5 माह पहले प्रदेश में सरकार बनाने वाली कांग्रेस के नेताओं ने इस जनादेश को स्वीकार करते हुए कहा कि इसे लेकर अब वे मंथन करेंगे.

ईटीवी भारत के राजस्थान ब्यूरो चीफ अश्विनी पारीक ने भाजपा नेता मनीष पारीक और कांग्रेस नेता सुनील शर्मा से की चुनाव परिणाम पर बातचीत

लोकसभा चुनावों के मुद्दे, इलेक्शन कैंपेन सहित हार-जीत के कारणों और मायनों को लेकर ईटीवी भारत के राजस्थान ब्यूरो चीफ अश्विनी पारीक ने भाजपा नेता मनीष पारीक और कांग्रेस नेता सुनील शर्मा से बातचीत की. जिसमें दोनों ही नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी की रणनीति, कमियों और आगामी कार्य योजना को लेकर खुलकर राय रखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details