जयपुर. राजस्थान में चुनावी माहौल के बीच श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट से विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन हो गया है. उन्होंने मंगलवार को आखिरी सांस ली. उनके निधन पर विधानसभा स्पीकर डॉ. सीपी जोशी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने दुख जताया और परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की.
उनका निधन क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति :विधानसभा स्पीकर डॉ. सीपी जोशी ने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा कि 'श्रीकरणपुर से कांग्रेस विधायक और प्रत्याशी, पूर्व मंत्री गुरमीत सिंह कुन्नर को सादर श्रद्धांजलि. उनका निधन क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर उन्हें श्रीचरणों में स्थान दे और परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दे.'
पढ़ें. राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका, करणपुर विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन, दिल्ली AIIMS में ली अंतिम सांस
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में एक कार्यक्रम में कहा कि चुनावी अभियान के बीच गुरमीत सिंह कुन्नर की तबीयत बिगड़ गई थी. उन्हें दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली. उनका जाना उनके परिजनों के साथ ही कांग्रेस परिवार के लिए भी क्षति है, जिसे पूरा किया जाना संभव नहीं है. उन्होंने भी सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन पर शोक जताया है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि गुरमीत सिंह का निधन पार्टी के लिए बड़ी क्षति है. इसी तरह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर गुरमीत सिंह के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने लिखा कि 'करणपुर से विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन का दुखद समाचार मिला है. दुख की इस घड़ी में परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और परिवार को संबल प्रदान करे.'