राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस के मिशन 156 पर राजेंद्र राठौड़ का तंज, कहां- कांग्रेस देख रही मुंगेरीलाल के हसीन सपने, रिपीट नहीं होगी डिलिट होगी सरकार - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

कांग्रेस ने दावा किया है कि इस बार प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में 156 सीटों से ज्यादा जीतकर सरकार बनाएगी. कांग्रेस की इस दावे पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने तंज कसा . राठौड़ ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है.

Rajendra Rathore taunt on Congress
Rajendra Rathore taunt on Congress

By

Published : Aug 11, 2023, 6:50 PM IST

Updated : Aug 11, 2023, 7:13 PM IST

कांग्रेस के मिशन 156 पर राजेंद्र राठौड़ का तंज.

जयपुर.राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों अपनी चुनावी रणनीति के साथ मैदान में उतर गई है, हालांकि इस बार कांग्रेस पहले टिकट देने की तैयारी में है. जयपुर में शुक्रवार को कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने पर्यवेक्षकों और पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर दावा किया कि इस बार कांग्रेस 156 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी.

वेणुगोपाल के इसी दावे पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पलटवार किया. राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस ने पिछली बार भी इसी तरह के मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखे थे जो 156 टारगेट के बीच 21 पर खत्म हुए. प्रदेश की जनता मन बना चुकी है इस बार कांग्रेस की सरकार को रिपीट नहीं बल्कि डिलीट करेगी. इस सरकार में गरीबी मिटाने की बात होती है, लेकिन गरीबी कांग्रेस के उन विधायकों की मिटी है, जिन्होंने संकट के समय सरकार का साथ दिया, एक एक विधायक खरबपति हो गया है.

गरीबी कांग्रेस विधायकों की मिटी - नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मुंगेरीलाल को हसीन सपने देखने से कोई भी नहीं रोक सकता. कांग्रेस भी इसी तरह से हसीन सपने देख रही है. अपने पिछले कार्यकाल में भी इसी कांग्रेस ने 156 मिशन का टारगेट लिया था, जो 21 पर जाकर समाप्त हुआ. राजस्थान में जिस प्रकार का वातावरण बना हुआ है, उससे साफ है कि जनता ने मन बना लिया है, इस सरकार को रिपीट नहीं बल्कि डिलीट करेगी.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Congress Meeting :सीएम बोले- सरकार गिराने में असफल रहे, इसलिए पीएम मोदी और अमित शाह में बदला लेने की आग, मिशन 156 है टारगेट

राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि इन साढ़े चार सालों में गरीबी मिटाने का काम हुआ है. वो सही कह रहे हैं, लेकिन गरीबी आम जनता की नहीं बल्कि उन विधायकों की मिटी है, जिन्होंने संकट के समय 34 दिन तक पांच सितारा होटल में सरकार के साथ रहे. राठौड़ ने कहा कि उनमे एक भी शायद ऐसा विधायक बचा हो जो अरबपति के नजदीक नहीं पहुंचा हो. इसलिए कांग्रेस गरीबी मिटाने वालों की पार्टी है.

फ्यूल चार्ज के नाम पर नौटंकी - राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि सरकार 5 महीना की भी नहीं बचा है. आचार संहिता से 5 सप्ताह पहले की सरकार जिस तरह का क्रियाकलाप और अंधाधुंध घोषणा करती है, उसी तरह ये जाती हुई कांग्रेस की सरकार भी कर रही है. राठौड़ ने फ्यूल चार्ज माफ़ करने की घोषणा पर कहा कि सरकार नौटंकी कर रही है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार के समय 18 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल चार्ज लगता था, जो 4 साल तक 60 पैसे प्रति यूनिट ही रहा. इस सरकार ने तो रिकवरी के नाम पर 1.30 पैसा प्रति यूनिट के नाम से वसूली की.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान में कांग्रेस गरीब और भाजपा अमीरों के साथ, जनता रिपीट कराएगी सरकार : केसी वेणुगोपाल

राठौड़ ने कहा कि यह सरकार फ्यूल चार्ज माफ करने की नौटंकी कर रही है. सरकार के अब तक के सारे वादे थोथे साबित हुए हैं . सितंबर में कांग्रेस की तरफ से टिकट दिए जाने पर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि जब सस्ती फिल्म चलती है तो टिकट लेने वाला ढूंढ ढूंढ कर कहता है कि हमारी फिल्म देखो. कांग्रेस की राजनीति फिल्म में ऐसे ही हो रहा है . कांग्रेस के डूबता जहाज से बड़े बड़े नेता उतर रहे हैं और बीजेपी का दमन थाम रहे हैं. राठौड़ ने किसी नेता का नाम लिए बगैर कहा कि शनिवार को कई बड़े नेता भारतीय जनता पार्टी का दमन थामने वाले हैं.

गहलोत डरा रहे आलाकमान को -मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हॉर्स ट्रेडिंग के बयान पर राठौड़ ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस अपने गिरेबान में झांक ले तो अच्छा होगा. अंतर्द्वंद्व की राजनीति से घिरी हुई कांग्रेस बार-बार बीजेपी की ओर इशारा करे ये ठीक नहीं है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीजेपी के केंद्रीय नेताओं के नाम हॉर्स ट्रेडिंग लेकर अपने ही आलाकमान को डराने की कोशिश कर रहे हैं.

अगर उनके पास कोई भी प्रमाण है तो जनता के बीच में उन्हें सार्वजनिक करें . बार-बार बीजेपी के नेताओं का नाम लेकर अपने ही आलाकमान को डराने का काम सीएम गहलोत कर रहे हैं ताकि इन पर किसी की बात नहीं आ जाए . राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि मुझे मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं छोड़ रही, यह बात बार बार कह कर वो अपने आप को आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर लिया है.

Last Updated : Aug 11, 2023, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details