जयपुर.अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की जुबान एक बार फिर फिसली. परिवारवाद पर हमला बोलते हुए कटारिया ने कहा कि जिन्होंने भी परिवार को उतारने का प्रयास किया, जनता ने उन्हें इग्नोर कर दिया. कटारिया भाजपा मुख्यालय में जिला प्रमुख और प्रधानों को लेकर चल रही बैठक के दौरान ये कहा. पंचायत चुनाव में कांग्रेस की हार को लेकर कटारिया ने कहा कि बीजेपी ने बूथ लेवल तक अपने संगठन को तैयार किया है. कांग्रेस का नीचे का पूरा ढांचा खत्म हो गया केवल नेता ही बचे हैं.
मीडिया से रूबरू होते हुए गुलाबचंद कटारिया ने पंचायती राज चुनाव को लेकर कहा कि मेरे 40 साल के राजनीतिक कैरियर में ऐसा पहली बार हुआ है कि जिस पार्टी की सत्ता है उसे हार का सामना करना पड़ा हो. पंचायती राज चुनाव में कांग्रेस सरकार को जनता ने इग्नोर किया है. यह छोटा-मोटा चुनाव नहीं है. 21 जिलों में 97 फीसदी लोगों ने अपना वोट दिया है और उन्होंने कांग्रेस सरकार को नकारा है.
कटारिया ने कहा कि जनता में सरकार के 2 सालों के कामों को लेकर असंतोष व्यक्त किया है. बिजली के बिलों को लेकर, बेरोजगारी, आम जनता के काम नहीं होने और विकास के आधार को जनता ने वोट किया है. इस सब का असंतोष पंचायत चुनाव में जनता ने दिखा दिया है. अपने 2 सालों के कार्यकाल में फ्लॉप रही है यह सरकार आम जनता से बिछड़ चुकी है.