जयपुर.बहुजन समाज पार्टी के सभी विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के मामले पर सियासी बयानबाजी जारी है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा है कि यदि बसपा विधायकों को सरकार में कोई पद मिल जाए तो समझ लीजिए मुख्यमंत्री इन विधायकों को कुछ ले-देकर कांग्रेस में लाए हैं. कटारिया ने यह भी कहा कि इन विधायकों से कांग्रेस को कोई सियासी लाभ होने वाला नहीं है, क्योंकि कांग्रेस के घर में ही फूट है.
कटारिया के अनुसार गहलोत अपने बयानों में दावा कर रहे हैं कि उन्होंने किसी तरह की हॉर्स ट्रेडिंग नहीं की. न ही बसपा विधायकों को कोई प्रलोभन दिया. उनके अनुसार यदि यह सही है तो गहलोत साहब को इन विधायकों को सरकार में कोई पद नहीं देना चाहिए. यदि दिया जाता है तो यह साबित हो जाएगा की लेन-देन के जरिए ही बसपा विधायकों को कांग्रेस में शामिल कराया गया.