राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 4 शातिर बदमाश गिरफ्तार - four gangster

राजधानी की चौमू थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

लॉरेंस विश्नोई गैंग के 4 शातिर बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Apr 18, 2019, 9:42 PM IST

जयपुर. राजधानी की चौमू थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 31 मार्च को फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी विकास कुमार, जासिम गौड़, नरेश जांगिड़ और अरविंद हैं. इन आरोपियों ने जयपुर सेंट्रल जेल में लॉरेंस बिश्नोई के साथ बंद विष्णु कांडला के निर्देश पर ही फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था. विष्णु कांडला जोधपुर सेंट्रल जेल में लॉरेंस के साथ ही बंद है और लॉरेंस की गैंग के लिए ही काफी लंबे समय से काम कर रहा है.

लॉरेंस विश्नोई गैंग के 4 शातिर बदमाश गिरफ्तार

आरोपियों ने 31 मार्च को चौमू थाना इलाके के लोहरवाड़ा गांव में एक निजी कंपनी में कार्यरत परिवादी के मकान के बाहर फायरिंग कर दहशत फैलाई थी. आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जब फायरिंग करने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जिस कंपनी में परिवादी कार्यरत है उसी कंपनी में पहले से ही कार्यरत एक व्यक्ति ने उसे पोस्ट से हटाए जाने और उसके स्थान पर परिवादी को नौकरी देने से ताव में आकर फायरिंग करने और परिवादी को डरा धमका कर कंपनी से निकलवाने की नियत से इस वारदात को अंजाम दिलवाया. फिलहाल इस पूरे मामले में अभी कुछ लोग फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details