जयपुर.गैंगस्टर्स ने जयपुर पुलिस को खुली चुनौती दी है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य रितिक बॉक्सर ने लिखा- 'ॐ, हम भी चाहते तो क्लब में किसी को गोली मार सकते थे. चलो जंग की नई शुरुवात गोली मारने से ही करेंगे (जय श्री राम, जय भारत) सलाम शहीदा नू'. बता दें लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन बदमाशों पर 28 जनवरी की रात जी-क्लब में 19 राउंड फायरिंग का आरोप है. राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके में दहशत मचा बदमाश फरार हो गए थे. गैंग ने जयपुर के व्यापारी से 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी.
पढ़ें:Lawrence Gang Shooters caught: आगरा से जयपुर लाते वक्त बेखौफ बदमाशों ने पुलिस से छीने हथियार, मुठभेड़ में घायल हुए तीनों
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर सेल बदमाश की लोकेशन को ट्रेस आउट करने की कोशिश कर रही है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि रितिक बॉक्सर सोशल मीडिया पर जो पोस्ट कर रहा है. वह फर्जी दस्तावेजों से खरीदे गए सिम कार्ड और मोबाइल के जरिए कर रहा है. इसमें बदमाश वीपीएन का इस्तेमाल करके अपनी ओरिजिनल लोकेशन को हाइड कर देता है और लोकेशन जयपुर जरिए शो करवाता है.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य रितिक बॉक्सर का पोस्ट पढ़ें:राजस्थान : 19 राउंड गोलियां चलाई और फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रितिक बॉक्सर ने ली वारदात की जिम्मेदारी
उन्होंने कहा कि पुलिस बदमाश की लोकेशन को ट्रेस आउट करने का काम कर रही है. बदमाश के कुछ सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं. जयपुर पुलिस ने कहा कि जल्द ही रितिक बॉक्सर को हमारी गिरफ्त में होगा. साथ ही क्लब पर फायरिंग करने के मामले में जितने भी लोग वांछित चल रहे हैं, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
आगरा में पकड़े गए फायारिंग के आरोपी: जी-क्लब पर फायरिंग के आरोपियों को उत्तर प्रदेश के आगरा से गिरफ्तार किया गया है. आगरा पुलिस और यूपी एसओजी ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाते हुए सोमवार को तीनों बदमाशों को दबोचा था. इसके बाद यूपी पुलिस ने तीनों बदमाशों को जयपुर पुलिस के सुपुर्द किया था. जयपुर पुलिस की टीम तीनों बदमाशों को आगरा से जयपुर लेकर आ रही थी. इसी दौरान बदमाशों ने पुलिसकर्मियों के हथियार छीन कर उन पर हमला करने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस ने तीनों बदमाशों के पैरों पर गोली मार दी. 3 में से 1 बदमाश की हालत गंभीर बताई जा रही है. चिकित्सकों की टीम इलाज में जुटी हुई है.