लॉरेंस बिश्नोई प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार जयपुर.गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को जयपुर पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. कोर्ट के निर्देशों की पालना करते हुए कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को जयपुर लाया गया है. गैंगस्टर लॉरेंस को राजधानी जयपुर के जवाहर सर्किल थाने में रखा गया है. थाने में हथियारबंद पुलिस का जाप्ता तैनात किया गया है. पूरे थाने को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
राजधानी जयपुर में व्यापारियों से रंगदारी मांगने और जी क्लब पर फायरिंग के मामले में पंजाब की बठिंडा जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को आज जयपुर लाया गया है. हथियारबंद जवान थाने के आसपास चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दिए गए हैं. किसी भी व्यक्ति को थाने के पास रुकने नहीं दिया जा रहा है. दरअसल जी क्लब और अन्य मामलों को लेकर जयपुर पुलिस लॉरेंस बिश्नोई को प्रोडक्शन वारंट पर पंजाब जेल से लेकर राजधानी जयपुर के जवाहर सर्किल थाने पहुंची है.
पढ़ें.Lawrence Gang Shooters caught: आगरा से जयपुर लाते वक्त बेखौफ बदमाशों ने पुलिस से छीने हथियार, मुठभेड़ में घायल हुए तीनों
इस दौरान आरएसी बटालियन सहित अन्य जाप्ता भी थाने पर तैनात किया गया. गुरुवार को लॉरेंस बिश्नोई को अदालत में भी पेश किया जा सकता है. फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी इस मामले को लेकर कुछ भी कहने से बचते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस महकमे के आला अधिकारी जवाहर सर्किल थाने में डटे हुए हैं. जवाहर सर्किल थाने के चारों ओर पुलिस के हथियारबंद जवानों का सुरक्षा घेरा बनाया गया है.
जवाहर सर्किल थाने में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ की जाएगी. पूछताछ में जयपुर में व्यापारियों को फोनकर रंगदारी मांगने और जी क्लब पर फायरिंग मामले में जानकारी ली जाएगी. जयपुर पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई से रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़, अनमोल विश्नोई के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी. अन्य जिलों में दर्ज प्रकरणों में पूछताछ के लिए भी पुलिस अधिकारी जयपुर पहुंचकर लॉरेंस से पूछताछ कर सकते हैं.