राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में COVID-19 जागरूकता 'आरंभ' की शुरुआत, टीम ने मंत्री परसादी लाल मीणा को बताया महत्व - राजस्थान न्यूज

जिले में COVID-19 की जागरूकता को लेकर एक पहल की है जिसे आरंभ नाम दिया गया है. जिसे लेकर फिजियोथेरेपी टीम ने मंत्री परसादी लाल मीणा को इसके महत्व के बारे में बताया.

जयपुर में कोविड को लेकर जागरुकता, जयपुर न्यूज, मंत्री परसादी लाल मीणा, Industry Minister Parsadi Lal Meena
"आरंभ" एक COVID-19 जागरूकता की शुरुवात

By

Published : Jun 8, 2021, 6:45 PM IST

जयपुर.जिले में COVID-19 की जागरूकता को लेकर एक पहल की है. जिसे आरंभनाम दिया गया है. जिसे लेकर फिजियोथेरेपी टीम डॉ अजय शर्मा, डॉ विष्णु शर्मा, डॉ राज भावसार, डॉ मुस्कान पीपलवा, डॉ पूनम शर्मा, डॉ प्रीता तोलानी ने कैबिनेट उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा से मुलाकात की, जिसमें टीम ने मंत्री परसादी लाल मीणा को इसके महत्व के बारे में बताया.

"आरंभ" एक COVID-19 जागरूकता की शुरुवात

पढ़ें- अजमेर में पेयजल संकट : 12 साल से पानी की किल्लत, 4 दिन में एक बार आता है वॉटर टैंकर...चोरी के डर से ड्रमों पर ताला

टीम ने कहा रोग के साथ-साथ स्वस्थ लोगों के लिए महामारी के इन कठिन समय के दौरान फिजियोथेरेपी आयोजित की जाती है. टीम ने मंत्री परसादी लाल मीणा को सांस लेने के व्यायाम के लिए स्पाइरोमीटर का उपयोग करने के कार्य और लाभों से भी अवगत कराया. मंत्री परसादी लाल मीणा से टीम के प्रयासों के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और उन्होंने टीम की पहल की भी सराहना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details