राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Lathicharge in Jaipur : ABVP और पुलिस आमने-सामने, छात्रों ने किया पथराव तो पुलिस ने बरसाई लाठी - बढ़ते महिला अत्याचार

जोधपुर गैंगरेप प्रकरण में एबीवीपी पल लगे आरोपों के विरोध में एबीवीपी छात्रों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया है.

Lathicharge in Jaipur
ABVP और पुलिस आमने-सामने

By

Published : Jul 18, 2023, 7:38 PM IST

Updated : Jul 18, 2023, 10:59 PM IST

ABVP और पुलिस आमने-सामने

जयपुर.जोधपुर गैंगरेप प्रकरण में एबीवीपी पर लगाए गए आरोप और प्रदेश में बढ़ते महिला अत्याचार के विरोध में एबीवीपी के छात्रों ने यूनिवर्सिटी कैंपस के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया. साथ ही जेएलएन रोड रोकने के लिए कैंपस से बाहर आने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने बल प्रयोग करते हुए छात्रों पर लाठियां बरसाई. वहीं, छात्रों ने कैंपस के अंदर से पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री होशियार मीणा और इकाई अध्यक्ष भारत भूषण पर अंधाधुंध लाठियां बरसाई. करीब 8 छात्रों को हिरासत में लिया. हालांकि, इन्हें देर रात जमानत पर रिहा किया गया.

एबीवीपी छात्रों ने किया हंगामाः अपराधियों पर नकेल कसने के बजाए विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्रों पर लाठियां बरसाने, विरोध प्रदर्शनों को दबाने और जोधपुर ईस्ट डीसीपी के बयान में बिना सबूत एबीवीपी का नाम लेकर बदनाम करने के आरोप लगाते हुए एबीवीपी के छात्रों ने विश्वविद्यालय कैंपस में जमकर हंगामा किया. छात्र मुख्य मार्ग पर न जाएं इसलिए एहतियात के तौर पर पुलिस प्रशासन ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार को बंद कर दिया. छात्रों ने मुख्य द्वार पर चढ़कर प्रदर्शन करना शुरू किया और देखते ही देखते गेट पर लगी सांकल को तोड़ते हुए बाहर आने की कोशिश की. इस पर पुलिस प्रशासन ने पहले हवा में लाठियां लहराई और इसके बाद लाठीचार्ज कर दिया.

पढ़ें :Gangrape in JNUV: NSUI ने ABVP के खिलाफ किया प्रोटेस्ट, पुलिस ने किया बल प्रयोग, 18 हिरासत में

छात्रों ने भी किया पथरावः इस दौरान छात्रों ने भी कैंपस के अंदर से पथराव किया, जिसमें बाहर खड़े कुछ मीडिया कर्मियों के भी चोट आई. इसके बाद पुलिस ने एबीवीपी के छात्र नेता होशियार मीणा और भरत भूषण पर जमकर लाठियां बरसाई. उनको बचाने के लिए पहुंचे छात्रों पर भी लाठीचार्ज किया गया, जिसमें 10 से ज्यादा छात्रों के चोट आई. वहीं, पुलिस प्रशासन ने करीब 8 छात्रों को हिरासत में लिया. मामले में पुलिस प्रशासन की ओर से गांधीनगर थाना इंचार्ज सुरेंद्र यादव ने बताया कि एबीवीपी के छात्रों से प्रदर्शन के दौरान समझाइश की गई. उन्हें स्पष्ट किया गया कि जोधपुर की जिस घटना को लेकर वो प्रोटेस्ट कर रहे हैं, उसमें कार्रवाई हो रही है. आरोपी गिरफ्तार भी हो चुके हैं, लेकिन कुछ छात्र कैंपस के गेट से कूदकर बाहर आने की कोशिश कर रहे थे.

इस दौरान कुछ छात्र गेट से गिर गए, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने कम से कम फोर्स का इस्तेमाल करते हुए छात्रों को कैंपस के अंदर रोकते हुए रास्ते को सुचारू रूप से जारी रखा है. सुरेंद्र यादव ने बताया कि पहले छात्रों को जुबानी चेतावनी दी गई. उसके बावजूद यदि छात्र उग्र होते हैं, तो हल्का बल प्रयोग किया जाता है. लाठीचार्ज घुटनों से नीचे-नीचे पैरों पर ही किया गया है. जिन छात्रों के चोट आई है, वो गेट से नीचे गिरने और पथराव आई है.

लाठीचार्ज बर्दाश्त नहीं होगाः इस लाठीचार्ज में घायल हुए एबीवीपी के प्रांत मंत्री शौर्य जैमन ने बताया कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया है. इसे विद्यार्थी परिषद कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए विद्यार्थी परिषद आगे रहती है. उनका आरोप है कि जोधपुर यूनिवर्सिटी की घटना को लेकर यहां विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने लाठियां चलाई, पत्थर फेंके हैं. 5 से 7 कार्यकर्ता अस्पताल में हैं और करीब 8 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है. हालांकि, एबीवीपी पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में और गिरफ्तार किए गए छात्रों को छोड़ने की मांग को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ता गांधीनगर थाने के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे थे, जिन्हें देर रात जमानत पर रिहा किया गया.

ABVP कार्यकर्ताओं को ले जाती पुलिस

पढ़ें :Karauli Dalit Girl Murder Case : न्याय की मांग को लेकर ABVP ने किया विधानसभा कूच, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

उन्होंने बताया कि जोधपुर डीसीपी की ओर से एबीवीपी संगठन पर आरोप लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं. ऐसे में डीसीपी को बर्खास्त करने और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग को लेकर ये प्रोटेस्ट किया गया था. यहां पुलिस प्रशासन ने विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्रों पर ही लाठी चलाई. उन्होंने आरोप लगाया कि छात्रों ने पत्थर नहीं फेंके, सिविल वर्दी में मौजूद पुलिस कर्मियों की ओर से ही पत्थर और डंडे फेंके गए. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे खंगाल लीजिए और जो दोषी हैं, उन पर कार्रवाई करें.

थाने के बाहर धरना : यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को रिहा करने की मांग को लेकर छात्रों ने गांधीनगर थाने का घेराव किया. यहां थाने के बाहर धरना देते हुए छात्रों ने ऐलान किया कि जब तक उनके साथी कार्यकर्ताओं को पुलिस हिरासत से रिहा नहीं किया जाता, तब तक ये धरना जारी रहेगा. उधर, एबीवीपी पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में और गिरफ्तार किए गए छात्रों को छोड़ने की मांग को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ता गांधीनगर थाने के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे थे, जिन्हें देर रात जमानत पर रिहा किया गया.

पुलिस ने बरसाई लाठी

कोमल मोहनपुरिया को सड़क पर घसीटा : जोधपुर यूनिवर्सिटी में नाबालिक बच्ची के साथ हुए गैंगरेप की घटना और मोहनपुरा टोडाभीम बालिका हत्याकांड जैसी आपराधिक घटनाओं के विरोध में छात्र नेता कोमल मोहनपुरिया के नेतृत्व में छात्रों ने प्रोटेस्ट किया. छात्राओं ने मुख्य मार्ग पर बैठ कर प्रोटेस्ट किया, जिस पर महिला पुलिस कर्मियों की ओर से छात्राओं को घसीटते हुए यूनिवर्सिटी कैंपस ले जाया गया. वहीं, दलित समाज से आने वाली छात्र नेता कोमल मोहनपुरिया को सड़क पर घसीटते हुए हिरासत में लिया गया. इस दौरान कोमल के कपड़े भी फट गए.

Last Updated : Jul 18, 2023, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details