राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत की स्मृति में आज कार्यक्रम, गडकरी समेत दिग्गज भाजपा नेता जुटेंगे खाचरियावास में - Late vice presidenr bhairon singh shekhawat news

उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत की पुण्यतिथि और जन्मशती वर्ष के उपलक्ष्य में सीकर जिले के खाचरियावास में भाजपा ने विशेष कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शिरकत करेंगे।

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 15, 2023, 8:10 AM IST

Updated : May 15, 2023, 8:16 AM IST

जयपुर.उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत की पुण्यतिथि और जन्मशती वर्ष के उपलक्ष्य में सीकर जिले के खाचरियावास से आज कार्यक्रमों का आगाज होगा. भारतीय जनता पार्टी इस मौके पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. जिसमें केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी खाचरियावास पहुंचकर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. उनका जयपुर पहुंचकर हेलीकॉप्टर से खाचरियावास जाने का कार्यक्रम है. अपने इस कार्यक्रम में गडकरी खाटू श्याम जी मंदिर और सालासर भी जाएंगे. इसके अलावे राजस्थान के नेशनल हाईवे के अधिकारियों संग बैठक कर उनके कामों की समीक्षा भी करेंगे.

पूर्व उपराष्ट्रपति शेखावत का स्मृति दिवस आज :पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिह शेखावत के स्मृति दिवस पर भारतीय जनता पार्टी उनके पैतृक गांव खाचरियावास में एक जनसभा भी आयोजित करेगी. जनसभा को नितिन गडकरी के अलावा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ ही सांसद घनश्याम तिवाड़ी के भी संबोधित करने का कार्यक्रम है. सभी नेता शेखावत से जुड़े अपने यादों को मंच से साझा करेंगे. इस कार्यक्रम के जरिए भारतीय जनता पार्टी के नेता चुनावी वर्ष में अपनी एकजुटता का भी संदेश देंगे.

बिरला, राठौड़ और दीया कुमारी ने किया याद:भैरों सिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें याद किया. अपने ट्विटर पर बिरला ने लिखा कि पूर्व उप राष्ट्रपति और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत जी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण नमन. राष्ट्र और राज्य की प्रगति में उनका उल्लेखनीय योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. राठौड़ ने खुद को सौभाग्यशाली बताते हुए कहा कि बाबूसा मेरे राजनीतिक गुरु रहे हैं और उनके दिखाए रास्ते पर आगे बढ़कर में जनसेवा के पथ पर अग्रसर हूं.

वहीं राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ राजनेता, पूर्व उपराष्ट्रपति और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि और सादर नमन. दीया कुमारी बोली कि राष्ट्रसेवा और जनसेवा में समर्पित रहा शेखावत का जीवन हमारे लिए सदैव प्रेरणा का स्त्रोत रहेगा.

पढ़ें सीएम गहलोत के आरोपों पर राजेंद्र राठौड़ का पलटवार, कहा- आप आलाकमान के दूतों को बेइज्जत करने की राजनीति करते हो

Last Updated : May 15, 2023, 8:16 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details