राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पीएम मोदी की 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की' कविता को...स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने दी अपनी आवाज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा हमले के बाद चूरू में जनसभा को संबोधित करते हुए जो कविता बोली थी, उस कविता को स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी है. लता मंगेशकर द्वारा गाई गई इस कविता को भाजपा ने अपने चुनाव अभियान का गीत भी बनाया है.

By

Published : Mar 30, 2019, 5:14 PM IST

पीएम मोदी की कविता को लता मंगेशकर ने गाया.

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा हमले के बाद चूरू में जनसभा को संबोधित करते हुए जो कविता बोली थी, उस कविता को स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी है. लता मंगेशकर द्वारा गाई गई इस कविता को भाजपा ने अपने चुनाव अभियान का गीत भी बनाया है.

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चूरू में जनसभआ को संबोधित करते हुए 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की' कविता को जनता के सामने पढ़ा था. इसके बाद स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने इस कविता को अपनी आवज दी हैं. जिसके बाद भाजपा ने लता मंगेशकर द्वारा गाई गई इस कविता को अपना चुनावी अभियान का गीत भी बनाया है.

दरअसल, ये कविता यू-ट्यूब पर धूम मचा रहा है. साथ ही इस कविता को सुनने वालों को देश भक्ति में सराबोर कर दे रहा है. हालांकि, अपने देशभक्ति से भरे इस गाने का वीडियो लता मंगेशकर ने ट्विटर पर शेयर भी किया है. इसमें लता मंगेशकर बोलती हैं, "कुछ दिनों पहले मैं भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र भाई मोदी जी का भाषण सुन रही थी. उन्होंने कविता की कुछ पंक्तियां कही थीं जो मुझे वास्तव में हर भारतीय के मन की बात लगी और वो पंक्तियां मेरे मन को भी छू गईं. उसे मैंने रिकॉर्ड किया और आज हमारे देश के वीर जवानों को और जनता को मैं समर्पित करती हूं... 'जय हिंद'

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालाकोट स्ट्राइक के बाद राजस्थान के चुरू में आयोजित रैली में अपने भाषण के दौरान इस कविता की शुरुआती पंक्तियां सुनाई थीं. उन्होंने कहा था, "2014 के मेरे उन शब्दों को मां भारती के वीरों को नमन करते हुए आज मैं फिर से दोहरा रहा हूं. सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा. मेरा वचन है भारत मां को, तेरा शीश झुकने नहीं दूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details