राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के कारण लालचंद कटारिया ने दिया मंत्रीपद से इस्तीफा.... 'प्रेस नोट' हुआ वायरल - लालचंद्र कटारिया

रविवार शाम को अचानक कृषि मंत्री लालचंद कटारिया के नाम की एक प्रेस विज्ञप्ति वायरल हुई जिसमें वो प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के खराब प्रदर्शन को लेकर इस्तीफा देने की बात कह रहे है. हालांकि राजभवन से इसको लेकर इंकार किया गया है लेकिन जाहिर है कि राजस्थान कांग्रेस में अभी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

मंत्री कटारिया के इस्तीफे का प्रेस नोट

By

Published : May 27, 2019, 1:16 AM IST

Updated : May 27, 2019, 2:25 AM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस पार्टी में उथल-पुथल जारी है. जहां कई दिग्गज इस्तीफे की पेशकश कर हार की जिम्मेदारी उठा रहे हैं, तो वहीं कई ऐसे भी है जो कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में भी शामिल नहीं हुए. बात करें राजस्थान की तो राजनीतिक बाजार में प्रदेश की सत्ता में आमूलचूल परिवर्तन की बात कही जा रही है तो वहीं रविवार शाम तक ऐसी खबर आई जिसने सियासी गलियारों में उथल-पुथल मचा दिया. हालाकिं खबर की पुष्टी नहीं हुई.

मंत्री कटारिया ने दिया इस्तीफा
दरअसल, मंत्री लालचंद कटारिया के इस्तीफे की प्रेस-विज्ञप्ति वायरल हो रही है, जिससे सोमवार को दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की मीटिंग से पहले प्रदेश में प्रेशर पॉलिटिक्स देखी जा रही है. बता दें कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने इस्तीफे की पेशकश की जिसके बाद कांग्रेस के वरिष्ट नेताओं ने उनका इस्तीफा ठुकरा दिया. इस बीच उन्होंने कहा था कि कुछ नेता अपने बेटों को टिकिट दिलाने के लिए दबाव बना रहे थे. जाहिर है उनका एक इशारा गहलोत की तरफ था, जिसके बाद राजस्थान कांग्रेस में आमूलचूल बदलाव की बातें उड़ने लगी.

अब रविवार शाम को अचानक एक प्रेस विज्ञप्ति वायरल हुई जिसमें कृषि मंत्री मंत्री लालचंद कटारीया हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने मंत्री पद को त्याग रहे है. क्योंकि लोकसभा चुनाव में पार्टी को बहुत कम मत प्राप्त हुए इसलिए मंत्री पद पर बने रहना वह नैतिक रूप से उचित नहीं मानते हैं. इस प्रेस विज्ञप्ति में लिखा था कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय के माध्यम से राज्यपाल को उन्होंने इस्तीफा भेज दिया है. उन्होंने लिखा कि वह एक विधायक के तौर पर अब अपनी जनता की सेवा करेंगे.

हालांकि इस प्रेस विज्ञप्ति की राज्यपाल भवन से पुष्टी नहीं हुई है. वहीं रविवार शाम से लालचंद कटारिया का भी मोबाइल बंद आ रहा है. ऐसे में यह साफ है कि राजस्थान में अब राजनीतिक उथल-पुथल होना शुरू हो गई है. वहीं सोमवार को दिल्ली में एक बैठक होनी है इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, एआईसीसी महासचिव अविनाश पांडे, राहुल गांधी को चुनाव में हार का फीडबैक देंगे, लेकिन इस बैठक से पहले जिस तरीके से मंत्री का इस्तीफा वायरल हुआ है, उससे लगता है कि राजस्थान में अब दबाव की राजनीति तेज हो गई है. अब यह दबाव किस की ओर से किया जा रहा है यह कहना अभी जल्दबाजी होगी लेकिन एक बात साफ है कि आने वाले दिन राजस्थान कांग्रेस की सरकार और संगठन के लिए आसान नहीं होंगे और यहां पर बड़े परिवर्तन देखे जा सकते हैं.

Last Updated : May 27, 2019, 2:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details