जयपुर.अब राजीव आवास योजना में खाली पड़े मकानों को हाउसिंग फॉर ऑल स्कीम के पात्र लाभार्थियों को आवंटित किया जाए. ये बातें जयपुर दौरे पर आए आवासन व शहरी कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव कुलदीप नारायण ने कहीं. उन्होंने राजीव आवास योजना के खाली पड़े मकानों को खंडहर होने से बचाने के लिए अधिकारियों को ये सुझाव दिया. आवासन व शहरी कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव कुलदीप नारायण ने मंगलवार को जयपुर के पास बगराना में राजीव आवास योजना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जयपुर विकास प्राधिकरण और रुडसिको के अधिकारियों से राजीव आवास योजना की जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों को सुझाव दिया कि राजीव आवास योजना में खाली रहे मकानों को हाउसिंग फॉर ऑल स्कीम में पात्र लाभार्थियों को आवंटित कर उनके अपने घर के सपने को पूरा किया जाए.
वहीं, संयुक्त सचिव ने कहा कि योजना की शीघ्र क्रियान्विति पूरी की जाए, ताकि आम नागरिकों को योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ हो सके और आवंटन के बाद आवंटी अपने-अपने घरों में शिफ्ट हो सके. इस दौरान कुलदीप नारायण ने राजस्थान में प्रधानमंत्री आवासीय योजना में अपना घर बनाने वालों को बधाई दी. साथ ही उम्मीद जताई कि जिन लोगों ने अपने घर के लिए आवेदन किया है, उन्हें भी जल्द ही अपना घर मिलेगा.