जयपुर. प्रदेश में सीएम अशोक गहलोत की ओर से आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए 8 लाख की आय सीमा के अलावा सभी संपत्ति प्रावधानों को हटाने के बाद सवर्ण समाज के लोग लगातार सीएम का धन्यवाद करने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को मुख्यमंत्री गहलोत से क्षत्रिय युवक संघ प्रमुख भगवान सिंह रोलसाहबसर ने मुलाकात की.
क्षत्रिय युवक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात इस दौरान उनके साथ क्षत्रिय युवक संघ के महावीर सिंह सरवड़ी और कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ भी मौजूद रहे. क्षत्रिय युवक संघ प्रमुख ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आर्थिक तौर पर पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए आय सीमा के अलावा बाकी सभी संपत्ति संबंधी प्रावधान हटाने पर आभार जताते हुए कहा कि इस प्रावधान के हटने से सही मायनों में आर्थिक तौर पर पिछड़े सवर्ण समाज के लोगों को फायदा मिल सकेगा.
पढे़ं : गोवर्धन पूजन के लिए जानें क्या है शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
दरअसल, राजस्थान सरकार के सामने कई सवर्ण समाजों और उनके प्रतिनिधियों की ओर से यह मांग की जा रही थी कि आय सीमा के अलावा जो संपत्ति प्रावधान लागू हैं. उनसे ज्यादा समस्या हो गई थी और ज्यादातर लोग यह प्रमाण पत्र नहीं बनवा पा रहे थे.
बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए तमाम प्रावधान समाप्त किए हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से भी यह मांग की है कि राजस्थान की तरह वह भी केंद्र में इन प्रावधानों को लागू करे और आय सीमा के अलावा सभी तरह के संपत्ति प्रावधान हटाए. जिससे आर्थिक तौर पर पिछड़े स्वर्ण समाज को फायदा मिल सके.