राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंत्रीजी को सरसों काटते हुए फोटो खिंचवाने की जरूरत नहीं पड़ती अगर 5 साल में कोई काम किया होताः कृष्णा पूनिया - बीजेपी

कृष्णा पूनिया ने सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पर जमकर हमला बोला है. पूनिया ने राठौड़ को सांसद के रूप में विफल बताया है. उन्होंने यह भी कहा कि यदि राठौड़ ने 5 साल में काम कर आया होता तो हरी सरसों काट कर फोटो खिंचाने की जरूरत भी नहीं पड़ती.

कृष्णा पूनिया

By

Published : Apr 14, 2019, 10:57 PM IST

Updated : Apr 14, 2019, 11:21 PM IST

जयपुर.कृष्णा पूनिया ने सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पर जमकर हमला बोला है. पूनिया ने राठौड़ को सांसद के रूप में विफल बताया. उन्होंने यह भी कहा कि यदि राठौड़ ने 5 साल में काम कर आया होता तो हरी सरसों काट कर फोटो खिंचाने की जरूरत भी नहीं पड़ती.

कृष्णा पूनिया.

दरअसल, कृष्णा पूनिया को कांग्रेस ने जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने रविवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित की. जिसमें उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया. पूनिया ने कहा कि राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से हर वर्ग नाराज है. 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने NH8 की दशा सुधारने का वादा किया था लेकिन सपर सही ढ़ंग से काम नहीं हुआ. यह राजमार्ग जगह जगह उखड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि पिछले 2 दिन में दो बड़े हादसे हो चुके हैं.

रामगढ़ में नहीं बना हॉल
कृष्णा पूनिया ने कहा कि रामगढ़ के हालात बहुत बुरे हैं. 1982 में यहां नौकायन प्रतियोगिता हुई थी. गांव के लोग शिकायत करते हैं कि सांसद बनने के बाद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने यहां आकर भी नहीं देखा. वह सोशल मीडिया में प्रचार प्रसार करने में लगे हुए हैं. उन्होंने एक कागज दिखा कर कहा कि आमेर के रोजदा गांव मे 7 लाख से हॉल बनाने का दावा किया गया था और दीवार पर लिखवाया भी दिया, लेकिन मौके पर कोई हॉल नहीं है बल्कि पंचायत से एक लेटर देकर पैसे वापस मांगे गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रसार मंत्री होने के नाते ऐसा प्रचार कर रहे हैं उन्हें बहुत प्रचार का अनुभव लिया है.

कांग्रेस के कार्यों को बीजेपी अपनी उपलब्धि बता रही है
कृष्णा पूनिया के साथ में आए मंत्री राजेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस के समय दौलतपुरा टोल टैक्स से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट तक एक एक्सप्रेसवे बनना था. कांग्रेस ने पत्थरगढ़ी कराकर उसका काम भी शुरू कर दिया था. वहीं राठौड़ ने इसके बारे में कोई सवाल नहीं उठाया ना ही इसके लिए कोई काम नही किया. यदि वह एक्सप्रेस वे बन जाता तो 2:30 से 3 घंटे में दिल्ली की दूरी तय हो जाती. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत एक किलोमीटर भी सड़क क्षेत्र में नहीं आई है यहां राठौड़ मोदी के बैनर लगाकर झूठा प्रचार कर रहे हैं सरपंच भी कहते हैं कि हम जनता के बीच कैसे जाएं.

NH-8 समान्तर हाईवे बनाना रहेगी प्राथमिकता
कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पूनिया ने कहा एनएच 8 के समांतर एक हाईवे बनाना पहली प्राथमिकता रहेगी ताकि दिल्ली की दूरी को कम किया जा सके साथ ही कांग्रेस मेनिफेस्टो में जो योजनाए है, वह आम जनता तक पहुंचाने के लिए कार्य किया जाएगा.

प्रसारण मंत्री होने का उठाया फायदा
कृष्णा पूनिया ने राज्यवर्धन सिंह पर प्रसारण मंत्री रहते निजी लाभ उठाने का आरोप लगाया है. वहीं उन्होंने कहा है कि मैं देश की बेटी हूं, देश के लिए खेली हूं और देश के लिए ही पदक जीता है. मैं किसान वर्ग से आती हूं. पूनिया ने कहा कि राठौड़ किसान की हितेषी बनते हैं. वे हरी सरसों काटते हुए का फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. अगर वे 5 साल में जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में गए होते तो यह फोटो सोशल मीडिया पर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती. पूनिया ने आरोप लगाया कि राठौड़ जनता को मुद्दों से भटकाने की बात करते हैं.

प्रोपेगंडा कर रहे है राठौड़
कृष्णा पूनिया ने कहा कि राठौड़ नौजवानों को ध्यान भटकाने के लिए प्रोपेगंडा कर रहे हैं. कभी शूटिंग करके, कभी रेसलिंग करने की कह के, कभी हरी सरसों काट कर फोटो अपलोड करके, कभी घोड़े पर चढ़कर प्रोपेगंडा कर रहे हैं.

Last Updated : Apr 14, 2019, 11:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details