जयपुर. जिले के ग्रामीण लोकसभा से चुनाव लड़ रही कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पूनिया तमाम टीवी चैनलों पर चल रहे एग्जिट पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव का परिणाम उनके पक्ष में आएगा, तब ये सारे एग्जिट पोल के नतीजे धरे के धरे रह जाएंगा. इस दौरान कृष्णा पूनिया ने ईवीएम को लेकर भी सवाल उठाए. पूनिया ने कहा कि जब हर पार्टी ईवीएम का विरोध कर रही है तो फिर चुनाव आयोग इसे गंभीरता से क्यों नहीं ले रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि हर वीवीपैट की पर्ची का मिलान ईवीएम से कराने में चुनाव आयोग क्यों घबरा रहा है? बता दें, राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से जोधपुर के बाद अगर किसी सीट पर हर किसी की नजर है तो वो है जयपुर ग्रामीण की सीट. जिसे दो ओलंपिक खिलाड़ियों के बीच होने वाले 'पोलंपिक' का नाम दिया जा रहा है. क्योंकि इस सीट पर दो ऐसे ओलंपियन खिलाड़ी मैदान में हैं, जिन का मुकाबला पॉलिटिक्स के मैदान में हो रहा है. सियासत की पिच पर इस बार जयपुर ग्रामीण सीट पर कांग्रेस से प्रत्याशी कृष्णा पूनिया हैं तो वहीं, बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ हैं.