जयपुर. कॉमनवेल्थ गेम में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाली एथलीट और वर्तमान में कांग्रेस की विधायक ओलंपियन कृष्णा पूनिया को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की चयन समिति का मेंबर बनाया गया है. एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की चयन समिति देश में ओलंपिक, एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए खिलाड़ियों के चयन का काम करती है.
ऐसे में समिति का काम कॉमनवेल्थ गेम या फिर भारतीय एथलेटिक्स टीम के कहीं भी जाने को लेकर चयन करना है. वहीं अब विधायक कृष्णा पूनिया का भी भारतीय खिलाड़ियों के चयन में अहम रोल रहेगा. भारतीय एथलेटिक्स संघ की ओर से विश्व एथलेटिक्स टीम के चयन के लिए चयन समिति की पहली मीटिंग 9 सितंबर को दिल्ली में बुलाई गई है.