कुंवर राष्ट्रदीप ने क्या कहा, सुनिए... जयपुर. भगवन श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव जन्माष्टमी के रूप में गुरुवार को मनाया जाएगा. गुलाबी नगरी के आराध्य श्री गोविंददेवजी मंदिर में भक्तों का मेला लगेगा. इस दौरान मंदिर और आसपास के इलाके में बड़े पैमाने पर पुलिस जाब्ता तैनात किया जाएगा और चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी. इसके साथ ही मंदिर परिसर के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी की जाएगी.
इस बार आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को रोकने के लिए पुलिस ने एक खास इंतजाम किया है. जिसकी मदद से भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बदमाशों का चेहरा पहचानने की तकनीक का प्रयोग किया जाएगा. इस तकनीक का जयपुर में पहली बार जन्माष्टमी के मौके पर श्री गोविंददेवजी मंदिर में ही इस्तेमाल किया जाएगा. इसके बाद परिणाम सकारात्मक आते हैं तो इस सिस्टम को अन्य जगहों पर भी स्थापित किया जाएगा.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि जन्माष्टमी के मौके पर श्री गोविंददेवजी मंदिर में अस्थाई कंट्रोल रूम बनाया गया गया है. इसके साथ ही 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी और अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए जाएंगे. होमगार्ड और आरएसी के जवानों के साथ ही बड़ी संख्या में मंदिर के स्वयंसेवक भी जिम्मा संभालेंगे. उन्होंने बताया कि पहली बार रिकॉग्निशन सिस्टम लगाया गया है. इस सिस्टम में पुलिस के पास आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का जितना डाटा है. वह अपलोड किया गया है. इनमें से कोई भी व्यक्ति यहां लगे सीसीटीवी कैमरे की जद में आएगा. अभय कमांड कंट्रोल रूम पर अलर्ट मैसेज पहुंचेगा. जिससे पुलिस उसे आसानी से पकड़ सकेगी.
पहली बार प्रयोग, सफल रहा तो अन्य स्थानों पर लगाएंगे : पुलिस ने पहली बार प्रायोगिक तौर पर फेस रिकॉग्निशन सिस्टम श्री गोविंददेवजी मंदिर में लगाया है. अगर यह प्रयोग सफल रहा तो इसे अन्य भीड़-भाड़ वाली जगहों पर भी स्थापित किया जाएगा, जिससे बदमाशों तक पुलिस की पहुंच और आसान हो जाएगी.
यह होगी यातायात व्यवस्था : दिल्ली से जयपुर आने व जाने वाली बसें ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा, गोविंद मार्ग, नारायण सिंह तिराहा, रामबाग सर्किल, 22 गोदाम, चौमू हाउस सर्किल और गवर्नमेंट हॉस्टल की तरफ से संचालित होंगी. चांदपोल गेट, न्यूगेट, अजमेरी गेट, सांगानेरी गेट, रामगंज चौपड़ व जोरावर सिंह गेट से परकोटे में भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा. सार्दुल सिंह की नाल, आतिश मार्केट से सिटी पैलेस, जलेबी चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश एवं पार्किग निषेध रहेगी. जलेबी चौक से सभी प्रकार के वाहनों का निकास नगर परिषद की मोरी, आतिश मार्केट से होगा. कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के दौरान चारदीवारी में संचालित होने वाली बस-मिनी बसों का प्रवेश निषेध रहेगा. इन बसों का संचालन सामानांतर मार्गों से किया जाएगा.
यहां पार्क कर सकेंगे वाहन : श्री गोविंददेवजी मंदिर आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन भूमिगत पार्किंग चौगान स्टेडियम, जलेबी चौक, सब्जी मंदी, जनता मार्केट, जेडीए की भूमिगत पार्किग रामनिवास बाग में पार्क कर सकेंगे. मंदिर सेवादारों के पासधारी वाहन ग्लोब ट्रासपोर्ट कंपनी के सामने निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क हो सकेंगे. काले हनुमानजी का मंदिर और कंवर नगर की तरफ से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन झूलेलाल मंदिर के पास खाली जमीन पर पार्क कर सकेंगे. ब्रह्मपुरी की तरफ से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन पौंड्रिक उद्यान के सामने पार्क कर सकेंगे. गणगौरी बाजार, चौगान चौराहा की तरफ से मंदिर जाने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन चौगान स्टेडियम के अंदर भूमिगत पार्किंग में पार्क कर सकेंगे.
यहां भी डायवर्ट किया जाएगा यातायात : जीवन रेखा अस्पताल तिराहा, महल रोड से अक्षय पात्र चौराहे की तरफ, द्वारकापुरी सर्किल से अक्षय पात्र चौराहे की तरफ एवं एनआरआई चौराहा से अक्षय पात्र की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर सामानांतर मार्गों से निकाला जाएगा.