एक मंदिर ऐसा जहां दिन में प्रगटे गोपाल जयपुर. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर आज पूरी गुलाबी नगरी कृष्णमय है. मंदिरों और घरों में कृष्ण जन्मोत्सव का उत्सव उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. शहर के सभी मंदिरों में कृष्ण जन्मोत्सव का पर्व आज गुरुवार को रात 12 बजे शुरू होगा. लेकिन शहर का एक मंदिर ऐसा भी है, जहां दिन में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाता है. कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर हम आपको ले चलते हैं चौड़ा रास्ता स्थित प्रसिद्ध राधा दामोदर मंदिर, जहां दिन में ही कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया.
इस दौरान यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे. इस मंदिर की परंपरा के अनुसार, दिन में 12 बजे भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया. यहां भगवान कृष्ण की बाल स्वरूप में पूजा की जाती है. मंदिर के पुजारियों ने पंचामृत से भगवान दामोदर का अभिषेक किया और आरती उतारी. इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त यहां दर्शन के लिए पहुंचे. गाजे-बाजे के साथ भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया और भक्तों ने हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के जयकारे लगाए.
पढ़ें :Krishna Janmashtami 2023 : श्रीकृष्ण ने अवतरण काल में यहां लड़ा था सबसे भयानक दो राक्षसों के साथ युद्ध, जानिए ये दिलचस्प कहानी
इसी तरह शहर के अन्य मंदिरों में भी भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. जगतपुरा स्थित श्रीकृष्ण बलराम मंदिर में सुबह मंगला आरती के बाद से ही भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. यहां नारियल पानी और पंचामृत से प्रभु का अभिषेक किया गया. रात को 12 बजे महा आरती होगी. वैशाली नगर स्थित अक्षरधाम मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भगवान स्वामी नारायण का पंचामृत अभिषेक किया गया और मोर पंख से झांकी सजाई गई.
घरों में भी सजाई लड्डू गोपाल की झांकी, व्यंजनों का भोग लगाया : मंदिरों के साथ ही घरों में भी आज श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज भक्तों ने अपने घरों में लड्डू गोपाल की खास झांकी सजाई. इससे पहले पंचामृत से अभिषेक कर आकर्षक शृंगार किया गया और विशेष पकवान बनाकर भोग लगाया गया. भक्तों ने खास पालने में लड्डू गोपाल को झूला झुलाया. खास तौर पर माखन मिश्री का भोग भगवान कृष्ण के लिए तैयार किया गया.