राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: श्री श्याम अस्पताल में भी होगा कोरोना टीकाकरण, नि:शुल्क उपचार की भी मिलेगी सुविधा - आयुष्मान भारत योजना

जोधपुर के कोटपूतली क्षेत्र में स्थित श्री श्याम अस्पताल में कोविड -19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हो गया है. अब यहां पर आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों को नि:शुल्क उपचार की सुविधा मिलेगी. पढ़ें पूरी खबर...

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जयपुर समाचार, jaipur news
श्री श्याम अस्पताल में कोविड-19 टीकाकरण अभियान का हुआ शुभारम्भ

By

Published : Mar 27, 2021, 11:16 AM IST

कोटपूतली (जयपुर). कस्बे के राजमार्ग स्थित श्री श्याम अस्पताल को राज्य सरकार के चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड-19 टीकाकरण के लिए अधिकृत किया गया है. निजी अस्पतालों में श्री श्याम अस्पताल क्षेत्र का पहला ऐसा अस्पताल है, जहां कोरोना का टीका सरकार की निर्धारित दरों पर लगाया जाएगा. वहीं अस्पताल को केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना के तहत भी अधिकृत किया गया है. जिससे आम जनता को अस्पताल में आयुष्मान भारत के साथ-साथ मुख्यमंत्री नि:शुल्क उपचार योजना में भामाशाह और जनआधार कार्ड धारकों को नि:शुल्क उपचार मिल सकेगा.

ये दोनों ही योजना का उद्घाटन शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष पुष्पा सैनी के मुख्य आतिथ्य में किया गया. वहीं इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष सैनी ने कहा कि चिकित्सक और चिकित्साकर्मी धरती पर ईश्वर के प्रतिनिधि है. साथ ही उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों और पीडि़त वर्गों की सेवा ही मानवता का पहला धर्म है, इसलिए हम सबको सार्वजनिक जीवन में नर सेवा को नारायण सेवा मानते हुए कार्य करना चाहिये.

यह भी पढ़ें:LIVE : 9 बजे तक 8.84% मतदान, बूथ पर अपनी बारी का इंतजार कर रहे मतदाता

इस मौके पर उन्होंने फिता काटकर उपचार कक्ष का शुभारम्भ किया. वहीं कोरोना टीकाकरण अभियान का भी आगाज किया. इस दौरान समाजसेवी सीताराम अग्रवाल और एक वृद्ध महिला को संस्थान की ओर से नि:शुल्क टीका लगाकर शुभारम्भ किया गया. इसके साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता बीसीएमओ डॉ. रामनिवास यादव ने की. वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अश्वनी गोयल ने भी विचार व्यक्त किए.

यह भी पढ़ें:जयपुर: कोरोना को लेकर जिला कलेक्टर ने किया पार्षदों से संवाद, वैक्सीनेशन को लेकर की जागरुकता बढ़ाने की अपील

इसके साथ ही अस्पताल की निदेशक डॉ. निधि जैन ने कहा कि विगत 15 वर्षो से श्री श्याम अस्पताल जरूरतमंदों की सेवा के साथ-साथ जनकल्याण के कार्यो में भी अपना योगदान दे रहा है. उन्होंने बताया कि सामाजिक कार्यों में सहयोग के साथ-साथ राज्य और केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में भी अपनी भागीदारी निभा रहा है. वहीं अतिथियों का स्वागत करते हुए निदेशक डॉ. मनोज गुप्ता ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में टीकाकरण कार्यक्रम का संचालन गर्व की बात है. साथ ही उन्होंने नि:शुल्क उपचार की सुविधा मिलने पर भी हर्ष व्यक्त किया. इस मौके पर राजेन्द्र अग्रवाल, रामनिवास कांवर समेत अस्पताल स्टॉफ के सदस्य सहित अन्य लोग मौजुद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details