राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटपूतली: कोरोना पॉजिटिव युवक के परिजनों का दोबारा लिए गया सैंपल - Corona positive

जयपुर के कोटपूतली में कोरोना पॉजिटिव युवक की दूसरी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने से जिले के लोगों ने राहत की सांस ली. बता दें कि युवक 11 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती किया गया था और 14 अप्रैल को इसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उसकी दोबारा जांच की गई. जिसमें युवक कोरोना नेगेटिव पाया गया.

राजस्थान खबर,  Jaipur news
कोरोना पॉजिटिव युवक के परिजनों का लिया गया सैंपल

By

Published : Apr 26, 2020, 5:43 PM IST

जयपुर (कोटपूतली). जिले के कोटपूतली में पॉजिटिव युवक की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ये युवक 11 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती किया गया था और 14 अप्रैल को इसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद प्रशासन ने युवक के परिजनों और पड़ोसियों को भी अस्पताल में भर्ती कर लिया गया था. जिसके बाद उनकी कोरोना जांच की गई थी. जिनकी पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन रविवार को फिर से इन लोगों की दोबारा सैंपल लिए गए हैं.

कोरोना पॉजिटिव युवक के परिजनों का लिया गया सैंपल

बीडीएम अस्पताल के पीएमओ डॉ. के एल मीना ने बताया कि इस जांच में भी युवक के सभी परिजन नेगेटिव पाए जाते हैं, तो इन्हें अगले 14 दिन के लिए होम आइसोलेशन पर भेज दिया जाएगा. लेकिन पॉजिटिव आने पर उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती कर दिया जाएगा.

आपको बता दें की हरियाणा के सोहना से लौटा युवक पॉजिटव मिला था. जिसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद उसे निम्स में शिफ्ट कर दिया गया. वहीं अभी तक बीडीएम अस्पताल से कुल 128 लोगों को भर्ती कर उनके सैंपल जांच के लिए जयपुर भेजे गए हैं. इनमें से 125 लोग नेगेटिव पाए गए हैं, जबकि 2 की रिपोर्ट आना बाकी हैं.

पढ़ेंः कोटपूतली में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद 8 गांव सील

कोटपूतली के राजकीय बीडीएम अस्पताल में रविवार के बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉ.अशोक यादव की तरफ से 30 पीपीई किट और मास्क प्रदान किए गए. साथ ही अस्पताल में 140 बेड का कोरोना आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. वहीं यादव का कहना है कि कोरोना वारियर्स की मदद के लिए आगे भी प्रयास करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details