राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

साइकिल पर 'कप्तान' : कोटपूतली ASP रामकुमार कसवां ने साइकिल से किया दौरा...बेवजह घूमने वालों को लगाई फटकार - Ramkumar Kaswan on bicycle

जयपुर ग्रामीण के कस्बे कोटपूतली में बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए रविवार शाम पुलिस प्रशासन सड़कों पर उतरा. सिविल ड्रेस में साइकिल पर निकले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कसवां ने शहर के प्रमुख बाजारों में फ्लैग मार्च किया.

Kotputli ASP Ramkumar Kaswan Cycle Tour
कोटपूतली ASP रामकुमार कसवां ने किया दौरा

By

Published : May 16, 2021, 9:34 PM IST

कोटपूतली (जयपुर). शहर पुलिस कप्तान रामकुमार कसवां, पुलिस उप अधीक्षक दिनेश यादव और तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा सहित पुलिसकर्मियों की टीम ने शहर में बेवजह घूम रहे लोगों को फटकार लगाई. कोरोना की बढ़ती रफ्तार को रोकने व लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए ASP रामकुमार व्यक्तिगत तौर पर निरंतर निगरानी और निरीक्षण कर रहे हैं.

कोटपूतली ASP रामकुमार कसवां ने किया दौरा

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कसवां ने कोरोना गाइडलाइन की पालना करने एवं संक्रमण की चेन तोड़ने में पुलिस प्रशासन की मदद करने की अपील की. कसवां ने कहा कि लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है.

पढ़ें- कोरोना के हालातों को लेकर CM गहलोत ने PM मोदी और रेल मंत्री से फोन पर की बात, जताई ये उम्मीद...

उन्होंने कहा कि जब लोग जागरूक होंगे तब ही इस कोरोना महामारी पर अंकुश लगाया जा सकता है. मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी के बाद मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी कार्यक्रम के दौरान वे खुद साइकिल से सड़कों पर उतरे और गाइड लाइन तोड़ने वालों पर कार्रवाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details