कोटपूतली (जयपुर) जिले के कोटपूतली में शुक्रवार को जयपुर रेंज आईजी एस सेंगाथिर पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की साथ ही सभी पेंडिंग केसों के जल्द निस्तारण के दिशा निर्देश दिए.
जयपुर रेंज आई.जी एस.सेंगाथिर पहुंचे कोटपूतली बता दें बैठक में कोटपूतली एएसपी भरत लाल मीणा, डीएसपी दिनेश यादव और कोटपूतली, प्रागपुरा, पनियाला, सरुण्ड, शाहपुरा, और विराटनगर थानों का एसएचओ भी मौजूद थे. इस बैठक में कानून व्यवस्था बनाए रखने और पेंडिंग मामलों के जल्द निस्तारण को लेकर आईजी ने पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.
पढ़ेंःभारत बचाओ रैली नहीं, राजस्थान बचाओ पर मुख्यमंत्री गहलोत ध्यान देंः सुमन शर्मा
बता दें कि जयपुर ग्रामीण पुलिस के हरियाणा से लगते इलाकों में पिछले कुछ महीनों में आपराधिक गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी गई है. पपला गुर्जर फरारी केस के अलावा बहरोड़ और कोटपूतली क्षेत्र में फायरिंग की घटनाएं भी लगातार देखी जा रही हैं. पिछले दिनों जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने भी क्षेत्र के सभी थानाधिकारियों के साथ बैठक कर अपराध और अपराधियों पर रोकथाम के लिए पुरजोर प्रयासों के दिशानिर्देश जारी किये थे.
पढ़ेंःप्राध्यापक भर्ती तिथि आगे बढ़ाने को लेकर चल रहे अनशन पर गरमाई सियासत, भाजपा ने कहा- संवेदनहीन है सरकार
वहीं पिछले 3 साल में कोटपुतली क्षेत्र में पनियाला और सरुण्ड में 2 नए थानों का सृजन किया गया है, लेकिन बढ़ते अपराध को काबू करने में पुलिस की नाकामी लगातार सामने आई है. अपराधियों को काबू करने के उद्देश्य से ही हरियाणा से लगते सीमावर्ती क्षेत्र में हाल ही में भिवाड़ी में नया पुलिस जिला भी बना दिया गया है.