जयपुर. कोटा के राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में छात्रा को पास करने की एवज में अस्मत मांगने के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने आरोपी प्रोफेसर को जमानत दे दी है. जस्टिस उमाशंकर व्यास की एकलपीठ ने यह आदेश तीनों आरोपियों की जमानत याचिकाओं को स्वीकार करते हुए दिए. जमानत याचिका में अधिवक्ता सुधीर जैन व अन्य वकीलों ने बताया कि याचिकाकर्ता लंबे समय से न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे हैं.
इसके अलावा पुलिस ने अनुसंधान पूरा कर प्रकरण में आरोप पत्र भी पेश कर दिया है. इसके अलावा शिकायतकर्ता ने अपने दूरवर्ती उद्देश्य की पूर्ति और दबाव बनाने के लिए काफी देरी से यह रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं, केस की ट्रायल पूरी होने में भी समय लगेगा. ऐसे में उन्हें जमानत पर रिहा किया जाए, जिसका विरोध करते हुए सरकारी वकील ने कहा कि आरोपी गिरीश परमार ने प्रोफेसर होते हुए अपने पद का दुरुपयोग कर छात्राओं से यौन संबंध बनाने की मांग की है. ऐसे में अपराध की गंभीरता को देखते हुए उन्हें जमानत नहीं दी जाए. दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने आरोपियों को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए हैं.