जयपुर.उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में उत्तर पश्चिम रेलवे ने एकतरफा रेल सेवा का संचालन किया है. जिसे 7 नवंबर को संचालन किया जाएगा. जानकारी के अनुसार यह ट्रेन कोटा से सुबह 9 बजकर 30 मीनट पर चलेगी और 4 बजकर 45 मीनट पर अजमेर पहुंचेगी. जिससे कोटा से अजमेर आने-जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी.
बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे हमेश यात्रियों के हित में कार्य करते रहते है. ऐसे में जहां रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा को देखते हुए डिब्बों में स्थाई रूप से बढ़ोतरी की जाती है. वहीं दूसरी ओर ट्रेनों का स्थाई रूप से ठहराव भी किया जाता है. साथ ही रेलवे में बढ़ रहे लगातार यात्री भार को देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन भी किया जाता है.
यह भी पढ़ें- कोटा में अन्नदाता पर कुदरत का कहर, अचानक हुई बारिश से किसानों के जींस भीगे, लाखों का नुकसान