राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रेलवे की सौगात : कोटा- अजमेर स्पेशल रेल सेवा का संचालन

रेलवे प्रशासन ने कोटा-अजमेर स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया है. गाड़ी संख्या 09811 कोटा- अजमेर स्पेशल रेल सेवा 7 नवंबर को चलाई जाएगी, जो सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर कोटा से रवाना होकर शाम 4 बजकर 45 मिनट पर अजमेर पहुंचेगी.

jaipur news, जयपुर समाचार

By

Published : Nov 6, 2019, 1:59 AM IST

जयपुर.उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में उत्तर पश्चिम रेलवे ने एकतरफा रेल सेवा का संचालन किया है. जिसे 7 नवंबर को संचालन किया जाएगा. जानकारी के अनुसार यह ट्रेन कोटा से सुबह 9 बजकर 30 मीनट पर चलेगी और 4 बजकर 45 मीनट पर अजमेर पहुंचेगी. जिससे कोटा से अजमेर आने-जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी.

कोटा- अजमेर स्पेशल रेल सेवा का संचालन

बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे हमेश यात्रियों के हित में कार्य करते रहते है. ऐसे में जहां रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा को देखते हुए डिब्बों में स्थाई रूप से बढ़ोतरी की जाती है. वहीं दूसरी ओर ट्रेनों का स्थाई रूप से ठहराव भी किया जाता है. साथ ही रेलवे में बढ़ रहे लगातार यात्री भार को देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन भी किया जाता है.

यह भी पढ़ें- कोटा में अन्नदाता पर कुदरत का कहर, अचानक हुई बारिश से किसानों के जींस भीगे, लाखों का नुकसान

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार रेलवे प्रशासन ने कोटा-अजमेर स्पेशल एकतरफा रेल सेवा का संचालन किया है. बता दें कि गाड़ी संख्या 09811 कोटा- अजमेर स्पेशल रेल सेवा 7 नवंबर से चलाई जाएगी, जो सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर कोटा से रवाना होकर शाम 4 बजकर 45 मिनट पर अजमेर पहुंचेगी. ऐसे में कोटा से अजमेर आने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.

यह भी पढ़ें- सिरोही में बड़ा हादसा, सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराई कार, 3 बच्चों सहित 5 की मौत

वहीं, दूसरी ओर सवाईमाधोपुर-फुलेरा से होती हुई यह ट्रेन जयपुर पहुंचेगी. इसकी वजह से इन मार्गों के यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी. बता दें कि कोटा से अजमेर के लिए रोजाना बड़ी संख्या में यात्री यात्रा करते हैं. जिनको यह सुविधा प्राप्त होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details