राजस्थान

rajasthan

कोटा एसीबी ने निलंबित एसीपी आस मोहम्मद को मजिस्ट्रेट के घर पेश किया, 26 अगस्त तक मिली रिमांड

By

Published : Aug 24, 2019, 6:05 PM IST

घूसखोरी के प्रकरण में निलंबित एसीपी आस मोहम्मद के सरेंडर के बाद शनिवार को कोटा एसीबी टीम आस मोहम्मद को लेकर जयपुर पहुंची.

निलंबित एसीपी आस मोहम्मद, Suspended ACP AAS Mohammad

जयपुर. घूसखोरी के प्रकरण में निलंबित हुए एसीपी आस मोहम्मद को लेकर कोटा एसीबी की टीम जयपुर पहुंची. जहां आस मोहम्मद को मजिस्ट्रेट के घर पर पेश किया गया और वहां से 26 अगस्त तक की रिमांड मिलने पर एसीबी टीम आस मोहम्मद को लेकर वापस कोटा रवाना हो गई.

कोटा एसीबी टीम के साथ निलंबित एसीपी आस मोहम्मद

अब इस पूरे प्रकरण की जांच कोटा एसीबी द्वारा की जाएगी जिसे लेकर प्रकरण से जुड़े दस्तावेज और फाइलों को कोटा एसीबी टीम को सौंप दिया गया है. कोटा एसीबी के एडिशनल एसपी ठाकुर चंद्रशील को इस पूरे प्रकरण में जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है.

पढ़ें-ज्ञानदेव आहूजा के विवादित बोल, कहा- सोनिया और राहुल देश छोड़कर जाने से पहले कर देंगे कांग्रेस को खोखला

वहीं आस मोहम्मद को 26 अगस्त को कोटा एसीबी द्वारा जयपुर में एसीबी कोर्ट में पेश कर अधिक दिनों की रिमांड मांगी जाएगी. साथ ही पूरे प्रकरण में आस मोहम्मद से पूछताछ के दौरान कई गंभीर खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details