जयपुर. घूसखोरी के प्रकरण में निलंबित हुए एसीपी आस मोहम्मद को लेकर कोटा एसीबी की टीम जयपुर पहुंची. जहां आस मोहम्मद को मजिस्ट्रेट के घर पर पेश किया गया और वहां से 26 अगस्त तक की रिमांड मिलने पर एसीबी टीम आस मोहम्मद को लेकर वापस कोटा रवाना हो गई.
अब इस पूरे प्रकरण की जांच कोटा एसीबी द्वारा की जाएगी जिसे लेकर प्रकरण से जुड़े दस्तावेज और फाइलों को कोटा एसीबी टीम को सौंप दिया गया है. कोटा एसीबी के एडिशनल एसपी ठाकुर चंद्रशील को इस पूरे प्रकरण में जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है.