राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश के कई हिस्सों में पहुंचा मानसून, जयपुर में आज दे सकता है दस्तक - Jaipur

राजस्थान में मौसम की दस्तक के बाद से ही प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर लगातार जारी है,लेकिन अभी भी राजधानी के वासियों को मानसून का इंतजार है. वहीं मौसम विभाग के निदेशक के अनुसार राजस्थान की राजधानी जयपुर में मानसून 6 जुलाई को दस्तक देगा.

जयपुर में 6 जुलाई को मानसून देगा दस्तक

By

Published : Jul 6, 2019, 9:33 AM IST

Updated : Jul 6, 2019, 10:15 AM IST

जयपुर.राजस्थान प्रदेश में मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है,तो वहीं प्रदेश के कई जिलों तक मानसून पहुंच चुका है.जिसके बाद से ही कई जिलों में बारिश का दौर लगातार जारी है. वहीं सड़कों पर पानी भी भरा नजर आ रहा है,लेकिन जयपुर में अभी भी मानसून के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ेगा.

जयपुर में 6 जुलाई को मानसून देगा दस्तक

मौसम विभाग के निदेशक शिव गणेश ने बताया कि मानसून जयपुर के अंदर आज दस्तक देगा. उससे पहले शुक्रवार के दिन जयपुर के अंदर तापमान में कमी तो आई थी. वहीं आसमान में बादल भी छाए रहे, लेकिन उमस अपने चरम स्थान पर रही.

जिससे आमजन को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा. हालांकि मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में अभी भी रेड अलर्ट जारी किया हुआ है. जिसके अंतर्गत तेज हवाएं, धूल भरी आंधी, मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना भी विभाग की ओर से जताई जा रही है. वहीं बीकानेर के अंदर अभी भी तापमान 43 डिग्री का पार बना हुआ है. जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है.

शुक्रवार को प्रदेश के मुख्य शहरों का तापमान

  • अजमेर 31.8 डिग्री
  • जयपुर 31.1 डिग्री
  • कोटा 26.7 डिग्री
  • डबोक 25.8 डिग्री
  • चूरू 41.8 डिग्री
  • जोधपुर 37.5 डिग्री
  • बीकानेर 43.3 डिग्री
Last Updated : Jul 6, 2019, 10:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details