राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जानिए आखिर क्यों साईं कुत्ते का रूप लेकर पहुंचे भक्त के घर - Sai came to the devotee

गुरुवार का दिन साईं बाबा का दिन माना जाता है. ऐसा माना जाता है की भगवान और गुरु तो सच्चे प्रेम से ही खुश हो जाते हैं. साईं बाबा के चमत्कारिक कहानियों के पीछे जीवन से जुड़ी कोई न कोई सीख है. कुछ ऐसी ही कहानियां आज हम हमको बताएंगे.

जयपुर खबर, साईं बाबा लेटेस्ट न्यूज, साईं बाबा पूजा विधि, jaipur news, sai baba pooja vidhi, sai baba ki pooja, sai baba special news

By

Published : Sep 19, 2019, 8:03 AM IST

जयपुर.एक बार साईं के एक भक्त ने साईं बाबा को भोजन के लिए घर पर बुलाया. समय से पहले ही साईं बाबा कुत्ते का रूप धारण करके भक्त के घर पहुंच गए. साईं के भक्त ने अनजाने में चूल्हे में जलती हुई लकड़ी से कुत्ते को मारकर भगा दिया. इसके बाद जब साईं बाबा नहीं आए, तो उनका भक्त घर पर जा पहुंचा. तब बाबा मुस्कुराये और कहा 'मैं तो तुम्हारे घर भोजन के लिए आया था. लेकिन तुमने जलती हुई लकड़ी से मारकर मुझे भगा दिया.' साईं का भक्त अपनी भूल पर पछताने लगा और उनसे माफी मांगी. साईं बाबा ने स्नेह पूर्वक उसकी भूल को क्षमा कर दिया.

चमत्कारिक का है साईं की भक्ति

भिक्षा को जीवों के साथ बांटकर खाते थे साईं

शिरडी के लोग शुरू में साईं बाबा को पागल समझते थे. लेकिन धीरे-धीरे उनकी शक्ति और गुणों को जानने के बाद भक्तों की संख्या बढ़ती गई. साईं बाबा शिरडी के केवल पांच परिवारों से रोज दिन में दो बार भिक्षा मांगते थे. वे टीन के बर्तन में तरल पदार्थ और कंधे पर टंगे हुए कपड़े की झोली में रोटी और ठोस पदार्थ इकट्ठा किया करते थे. सभी सामग्रियों को वे द्वारिका माई लाकर मिट्टी के बड़े बर्तन में मिलाकर रख देते थे. यहां कुत्ते, बिल्लियां, चिड़िया सभी आकर उस खाने का कुछ अंश खा लेते थे. इतना ही नहीं बची हुए भिक्षा को साईं बाबा भक्तों के साथ मिल बांट कर खाया करते थे.

गुरुवार के दिन करे साईं की पूजा

पढ़ें- तबरेज मॉब लिंचिंग मामले में झारखंड पुलिस का यू टर्न, हार्ट अटैक नहीं पिटाई है मौत की वजह

स्नान करके साईं बाबा की मूरत या फोटो को सबसे पहले पानी, दूध और दही के मिश्रण से स्नान करना चाहिए. फिर साफ पानी से पुनः स्नान कराकर साफ रेशमी कपड़े से धीरे-धीरे पोछना चाहिए. 2 दीपक साईं बाबा के आगे घी से जलाने चाहिए. दीपक में घी इतना डाले की वो कम से कम 20 मिनट तक जल सके. श्री साई सत्चरित्र का फिर पाठ करे या बाबा साईं के बारे में दिल से मनन करे. फिर साई बाबा के 108 नाम वाली नामवाली का पाठ भी करें.

पढ़ें- जयपुरः मेयर के औचक निरीक्षण में फिर 200 कर्मचारी और 21 अधिकारी मिले अनुपस्थित

साई बाबा के मंत्रो का उच्चारण करे. जय-जय साईं राम साईं राम हरे हरे या ॐ साईं नाथाय नमः ॐ श्री शिर्डी देवाय नमः का जाप करें. बाबा को फिर भोजन फ्रूट अर्पित करें. वहीं भोजन अर्पण के बाद आप प्रसाद ले लें और बचे हुए भोजन को गाय कुत्ते और अन्य जीवों में बांट दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details