जयपुर. एक ओर देश में कोरोना वैक्सीन की तैयारियां हो रही हैं. दूसरी ओर भारत में बर्ड फ्लू तेजी से फैल रहा है. राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश और केरल समेत कई राज्यों में सैकड़ों पक्षी मरे पाए जा रहे हैं. पक्षी पेड़ों से गिर रहे हैं, आसमान से गिरकर जमीन पर तड़पकर दम तोड़ रहे हैं और ये लक्षण किसी एक पक्षी में नहीं, बल्कि कई प्रजातियों में दिखाई दे रहे हैं.
राजस्थान के कई जिलों में बर्ड फ्लू की भयानक आशंका दिखाई दी है. जयपुर में पक्षी मर रहे हैं, झालावाड़ में प्रमाणित हो चुका है, कि पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू की वजह से हो रही है. अजमेर में कौए ज़मीन पर गिरकर तड़पकर मरते हुए मिल रहे हैं. पाली में तो 10 जनवरी तक धारा 144 लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं. पाली के सुमेरपुर के नीलकंठ मंदिर में मरे पाए गए पक्षियों के शव PPE किट पहनकर उठाए गए.
इसी बीच चिकित्सकों का कहना है कि पक्षियों में मिलने वाला बर्ड फ्लू इंसानों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है यहां तक कि समय पर इलाज नहीं मिलने पर इंसान की जान तक जा सकती है.
प्रदेश में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद प्रदेश के चिकित्सा विभाग ने अलर्ट जारी किया है और सभी सीएमएचओ को अलर्ट मोड़ पर रहने को कहा गया है. मामले को लेकर प्रदेश के हेल्थ डायरेक्टर डॉक्टर के के शर्मा का कहना है कि पक्षियों में मिलने वाला बर्ड फ्लू हवा के माध्यम से फैल सकती है. इसका वायरस अगर मानव शरीर में प्रवेश करता है तो इंसान गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो सकता है और आसानी से ह्यूमन ट्रांसमिशन बर्ड फ्लू का इंसानों में हो सकता है.
इन कारणों से हो सकता है ह्यूमन ट्रांसमिशन...
हेल्थ डायरेक्टर केके शर्मा का कहना है कि जिस तरह से प्रदेश में बीते कुछ दिनों से बर्ड फ्लू से पक्षियों के मरने के मामले देखने को मिल रहे हैं तो ऐसे में काफी संभावना बन जाती है कि यह वायरस मानव शरीर में भी प्रवेश कर जाए. डॉक्टर शर्मा का कहना है कि बर्ड फ्लू हवा के माध्यम से इंसानों में पहुंच सकता है.