जयपुर. हर कोई जानता है कि वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे के साथ की जाती है, जब प्रेमी युगल एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर इस खास मौके पर भावनाओं का इजहार करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर रंग के गुलाब के खास मायने होते हैं. किसे कौन से रंग का गुलाब देना चाहिए, जिससे वह बिना बोले ही आपकी भावनाओं को जाहिर कर दे. मतलब साफ है कि गुलाब देने से पहले आपको उस रंग के फूल का मतलब पता होना चाहिए ताकि आपके पार्टनर तक आपकी फीलिंग्स सही तरह से पहुंचे.
माना जाता है कि मुगल बेगम नूरजहां को लाल गुलाब बहुत अधिक पसंद थे. ऐसे में नूरजहां को ताजे गुलाब महल में भिजवाया करते थे. इसके अलावा बताया जाता है कि महारानी विक्टोरिया अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करने के लिए गुलाब के फूल को एक दूसरे को देने और लेने की परंपरा की शुरुआत की थी.
पढ़ें-Rose Day 2023 : डेट पर जाने के पहले ऐसे करें तैयारी, गुलाब की तरह खिलेगा चेहरा
लाल गुलाब- लाल गुलाब प्यार और इमोशन्स का रंग माना जाता है. आप इस रंग का गुलाब सामने वाले को देकर यह फील करवाते हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं.
पीला गुलाब - पीला गुलाब दोस्ती का प्रतीक माना जाता है. अगर आप अपने दोस्तों को यह बताना चाहते हैं कि वो आपके लिए कितना खास है तो आप उसे इस रंग का गुलाब दे सकते हैं. पीले रंग का गुलाब बाजार में थोड़ा कम देखने को मिलता है. ये फूल उन लोगों को दिया जाता है, जैसे- अगर आप किसी के अच्छे दोस्ते हैं और आप अपने उस दोस्त से काफी प्यार करते हैं.
सफेद गुलाब- सफेद गुलाब शांति का प्रतीक माना जाता है. सफेद गुलाब अक्सर झगड़े के बाद सबकुछ भूलाकर एक नई शुरूआत की कोशिश करने से पहले दिया जाता है. बालों पर अगर गुलाब का फूल लगाना हो या फिर किसी शादी में सजावट करनी हो, तो यहां सबसे ज्यादा सफेद गुलाब के फूलों का इस्तेमाल किया जाता है. ये गुलाब शांति और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है.
गुलाबी गुलाब- गुलाबी रंग का गुलाब अक्सर दूसरे व्यक्ति को धन्यवाद देने के लिए दिया जाता है. लाल गुलाब के साथ ही गुलाबी रंग के गुलाब का प्रचलन अधिक रहता है. राजस्थान में भी इन दोनों रंगों के गुलाब की उपज आसानी से देखने को मिल जाती है.
पढ़ें-Rose Day 2023: रोज डे एक! फूल के रंग बेशुमार, जानें कौन सा गुलाब उन तक पहुंचाएगा आपका पैगाम
इसके साथ ही वेलेंटाइन वीक में तोहफे में दिए जाने वाले गुलाब की संख्या भी यह तय करती है कि आपकी भावनाएं क्या कहती है. मतलब जितनी संख्या में गुलाब होंगे, वैसा ही पैगाम सामने वाले को आप की ओर से मिलेगा.