राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में नई सरकार की हुई ताजपोशी, जानिए अपने मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्रियों के बारे में - Rajasthan Oath Taking Ceremony

Rajasthan government oath ceremony, राजस्थान में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद अब आज सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हुआ, जहां ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल के सामने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने शपथ ली.

Rajasthan government oath ceremony
Rajasthan government oath ceremony

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 15, 2023, 6:01 AM IST

Updated : Dec 15, 2023, 3:03 PM IST

जयपुर.राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी व डॉ. प्रेमचंद बैरवा आज शपथ ले ली है. गुलाबी नगरी के रामनिवास बाग में ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल के सामने हुए शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री सहित भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री सहित कई अन्य राजनीतिक हस्तियां कार्यक्रम में शिरकत की. राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहले सरपंच बने, फिर संगठन में लंबे समय तक काम करने के बाद प्रदेश में सत्ता की सबसे ऊंची कुर्सी तक पहुंचे हैं. जबकि दीया कुमारी जयपुर के पूर्व राजघराने की सदस्य हैं और इस बार सबसे ज्यादा वोट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची हैं. दूसरे उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा दूसरी बार के विधायक हैं. उन्होंने अशोक गहलोत के सलाहकार बाबूलाल नागर को हराया है.

सीएम भजनलाल शर्मा : भरतपुर के नदबई के रहने वाले भजन लाल शर्मा जयपुर की सांगानेर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को करीब 48 हजार वोट से हराकर पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं. 56 साल के भजनलाल ने अपना राजनीतिक सफर सरपंच का चुनाव जीतकर शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने 2003 में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नदबई से विधायक का चुनाव लड़ा लेकिन हार गए. वे लंबे समय से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से भी जुड़े रहे. उन्होंने भाजपा के चार प्रदेशाध्यक्षों के साथ बतौर महामंत्री काम किया है. इसके साथ ही प्रदेश में भाजपा की चुनाव प्रबंधन टीम का भी हिस्सा रहे. वे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के करीबी माने जाते हैं.

इसे भी पढ़ें -मोदी-शाह और नड्डा की मौजूदगी में सीएम पद की शपथ लेंगे भजनलाल, एक लाख से ज्यादा लोग बनेंगे साक्षी

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी :इस बार राजस्थान विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा वोटों से जीत का रिकॉर्ड बनाने वाली दीया कुमारी जयपुर के पूर्व राजघराने की सदस्य हैं. उन्होंने अब तक तीन बार चुनाव लड़ा और जीत हासिल की है. वे दो बार वे विधायक और एक बार सांसद बनी हैं. उन्होंने 10 सितंबर 2013 को औपचारिक रूप से भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी. तब गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उन्हें जयपुर में एक रैली के दौरान भाजपा की सदस्यता दिलवाई थी. इसके बाद उन्होंने सवाई माधोपुर से चुनाव लड़ा और विधायक बनी. फिर पार्टी ने 2019 में राजसमंद से लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारा और उन्होंने जीत हासिल की. इस बार जयपुर की विद्याधर नगर विधानसभा सीट से पार्टी ने टिकट दिया. दीया कुमारी कांग्रेस के सीताराम अग्रवाल को रिकॉर्ड 71,368 वोट से हराकर विधानसभा पहुंची है.

उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा :जयपुर जिले की दूदू विधानसभा सीट से दूसरी बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे डॉ. प्रेमचंद बैरवा को भी उप मुख्यमंत्री बनाया गया है. डॉ. प्रेमचंद बैरवा एससी वर्ग से आते हैं. वे मौजमाबाद तहसील के श्रीनिवास पुरम के रहने वाले हैं और दलित परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर दूदू से चुनाव लड़ा और विधायक बने. 54 साल के प्रेमचंद बैरवा की शैक्षिक योग्यता डॉक्टरेट हैं. इससे पहले, डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने साल 2013 के विधानसभा चुनाव में दूदू से ही कांग्रेस उम्मीदवार हजारी लाल नागर को 33,720 वोटों के अंतर से हराया था. इसके बाद वे साल 2018 में बाबूलाल नागर (निर्दलीय) से विधानसभा चुनाव हार गए थे. इस बार उन पर पार्टी ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया और उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे सीएम के सलाहकार बाबूलाल नागर को हराकर चुनाव जीता है. उनकी पहचान जमीन से जुड़े कार्यकर्ता के तौर पर है.

Last Updated : Dec 15, 2023, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details