राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष बने किशनलाल जैदिया, पदभार ग्रहण करने के बाद कही ये बड़ी बात - All India Safai Mazdoor Congress

राजस्थान में व्याप्त सियासी संकट (Rajasthan political crisis) के बीच सियासी नियुक्तियों का कारवां धड़ल्ले से जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस (All India Safai Mazdoor Congress) के प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल जैदिया को राजस्थान राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. वहीं, पदभार ग्रहण करने के बाद जैदिया ने सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जमकर प्रशंसा की.

Rajasthan Safai Karamchari Commission
किशनलाल जैदिया ने पदभार ग्रहण किया.

By

Published : Oct 7, 2022, 6:39 PM IST

जयपुर.अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस (Kishanlal Jadia became the chairman) के प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल जैदिया को राजस्थान राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. जैदिया ने शुक्रवार को पंत कृषि भवन में बने आयोग कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. इस दौरान जैदिया ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि जहां भी सफाई कर्मचारियों को बिना सुरक्षा संसाधनों के सफाई करनी पड़ रही है, साथ ही कैपेसिटी से ज्यादा काम कराया जा रहा है वहां व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराया जाएगा. इसके अलावा कर्मचारियों के मूलभूत अधिकारों की रक्षा की जाएगी.

राज्य में मंडराते सियासी संकट के बीच गहलोत सरकार (Rajasthan political crisis) की ओर से कई आयोग व बोर्डों में राजनीतिक नियुक्तियां की जा रही हैं. इन्हीं में से एक राजस्थान सफाई कर्मचारी आयोग में पूर्व में उपाध्यक्ष रहे किशनलाल जैदिया को अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, दीपक भदोरिया को उपाध्यक्ष बनाया गया है. शुक्रवार को पदभार ग्रहण करने के बाद किशनलाल जैदिया ने सफाई कर्मचारियों के सीवर चेंबर में उतर कर सफाई किए जाने के सवाल पर कहा कि वैसे तो राजस्थान सरकार ने कानून बनाया है. बावजूद इसके अगर कहीं ऐसा हो रहा है तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

किशनलाल जैदिया ने पदभार ग्रहण किया

इसे भी पढ़ें - जयपुर : निगम प्रशासन और सफाई श्रमिक संघ के बीच बनी सहमति

उन्होंने कहा कि सीवर सफाई का काम मशीनों से होना चाहिए. साथ ही सफाई कर्मचारियों को भी सेफ्टी उपकरण उपलब्ध होने चाहिए. कुछ लोग स्वार्थवश सफाई कर्मचारियों को सीवर चैंबर में उतार देते हैं. इन कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण तक नहीं दिए जाते हैं. जिसकी वजह से कर्मचारियों की मौत तक हो जाती है. ऐसे में अब राज्य सफाई कर्मचारी आयोग इस पर सख्त रुख अख्तियार करेगा. इस दौरान उन्होंने सीएम अशोक गहलोत का आभार प्रकट करते हुए कहा कि देश की आजादी के 75 साल बीत चुके हैं. लेकिन इन 75 सालों में भी सफाई कर्मचारी देश की प्रगति की मूलधारा से नहीं जुड़ पाया है. ऐसे में कोशिश रहेगी कि सफाई कर्मचारी आयोग के जरिए वाल्मीकि समाज के सफाई श्रमिकों का पिछड़ापन दूर हो. साथ ही ज्यादा से ज्यादा उन्हें रोजगार मिले. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में सफाई कर्मचारियों के पुनर्वास व कल्याण पर अधिक जोर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details