जयपुर.अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस (Kishanlal Jadia became the chairman) के प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल जैदिया को राजस्थान राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. जैदिया ने शुक्रवार को पंत कृषि भवन में बने आयोग कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. इस दौरान जैदिया ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि जहां भी सफाई कर्मचारियों को बिना सुरक्षा संसाधनों के सफाई करनी पड़ रही है, साथ ही कैपेसिटी से ज्यादा काम कराया जा रहा है वहां व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराया जाएगा. इसके अलावा कर्मचारियों के मूलभूत अधिकारों की रक्षा की जाएगी.
राज्य में मंडराते सियासी संकट के बीच गहलोत सरकार (Rajasthan political crisis) की ओर से कई आयोग व बोर्डों में राजनीतिक नियुक्तियां की जा रही हैं. इन्हीं में से एक राजस्थान सफाई कर्मचारी आयोग में पूर्व में उपाध्यक्ष रहे किशनलाल जैदिया को अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, दीपक भदोरिया को उपाध्यक्ष बनाया गया है. शुक्रवार को पदभार ग्रहण करने के बाद किशनलाल जैदिया ने सफाई कर्मचारियों के सीवर चेंबर में उतर कर सफाई किए जाने के सवाल पर कहा कि वैसे तो राजस्थान सरकार ने कानून बनाया है. बावजूद इसके अगर कहीं ऐसा हो रहा है तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.