चोमूं (जयपुर).केंद्र सरकार द्वारा सांसद में पारित करवाए गए कृषि विधेयकों को लेकर रविवार को मोरीजा ग्राम में किसान चौपाल आयोजित की. किसान चौपाल में सांसद सुमेधानंद सरस्वती और विधायक रामलाल शर्मा ने कृषि विधेयकों के बारे में किसानों को जानकारी दी. इस दौरान कृषि विधेयक को लेकर किसानों की जिज्ञासा का भी समाधान किया गया.
सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने किसान चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने किसानों को सशक्त बनाने के लिए नए कृषि कानून बनाए है. जिससे किसान को अपनी फसल बेचने की आजादी मिलेगी. पहले किसान नजदीकी मंडी में अपनी फसल बेचने को मजबूर था, लेकिन नया कानून बनने के बाद किसानों को ये अधिकार मिला है कि वह देश की किसी भी मंडी, व्यक्ति, संस्था या कंपनी को अपने फायदे के अनुसार फसल भेज सकता है.